Wedding Video: साली ने चुराए जूते तो दूल्हे ने किया ड्रामा, देखिए मजेदार वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी (Wedding Video) में एक दूल्हे के ड्रामे का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में साली जीजाजी के जूते चुराकर भाग जाती है तो उन्हें दौरा पड़ जाता है.
नई दिल्ली: भारतीय शादियों (Indian Wedding Video) में जूते चुराई (Juta Churai) की रस्म बहुत जरूरी मानी जाती है. इस रस्म में शादी होते ही दुल्हन की बहनें और सहेलियां दूल्हे के जूते चुराकर छिपा देती हैं. उसके बाद कुछ रुपये या गिफ्ट मिल जाने के बाद ही दूल्हे के जूते उसे लौटाए जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर जूता चुराई का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है.
साली ने चुराए जीजाजी के जूते
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक शादी का वीडियो (Wedding Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में दुल्हन की बहन दूल्हे के जूते चुराकर एक कमरे में छिपा देती है. साली की इस हरकत के बाद दूल्हे राजा की तबियत (Bride Groom Drama) बिगड़ जाती है. उन्हें देखकर लगता है कि जैसे उन्हें पागलपन या मिरगी का दौरा पड़ गया हो.
जूते देखकर हुए नॉर्मल
दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के साथ कुछ और लोग भी बैठे हुए थे. दूल्हे को दौरा पड़ने के बाद भी दुल्हन टस से मस नहीं होती है. हालांकि, साथ बैठे लोग हरकत में आ जाते हैं और दूल्हे के जूते लेने के लिए साली के कमरे की तरफ दौड़ लगा देते हैं. एक शख्स जूते लाकर दूल्हे को देता है और उसके बाद ही दूल्हा नॉर्मल होता है. फिर वही शख्स दूल्हे के सिर पर सेहरा लगा देता है.
यह भी पढ़ें- एक खबर से बदल गई महिला की जिंदगी, सामने आया पति से जुड़ा सबसे खौफनाक सच
हजारों लोगों ने देखा ड्रामा
दूल्हे के इस ड्रामे (Groom Drama In Wedding) को अब तक 31 हजार लोग देख चुके हैं. सभी को दूल्हे की यह हरकत देखकर बड़ा मजा आ रहा है.