Funny Video: बर्तन धोते शख्स को याद आया 'बचपन का प्यार', पत्नी ने आंखों के इशारे से कराया काम
Advertisement
trendingNow1957233

Funny Video: बर्तन धोते शख्स को याद आया 'बचपन का प्यार', पत्नी ने आंखों के इशारे से कराया काम

सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी (Husband Wife Jokes) का मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Couple Video) में पति बर्तन धो रहा है और पत्नी आंखें दिखाकर उससे काम करवा रही है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी के जोक्स (Husband Wife Jokes) खूब पसंद किए जाते हैं. कुछ पति-पत्नी आपस में दोस्तों की तरह रहते हैं और खूब मस्ती भी करते हैं. सोशल मीडिया पर एक कपल (Couple Video) का मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. इसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. लड़के की हालत देखकर जहां लड़के शादी के नाम से घबरा जाएंगे, वहीं लड़कियां हंसी-खुशी राजी हो जाएंगी. देखिए वायरल वीडियो (Viral Video).

  1. शादी के बाद लड़के ने धोए बर्तन
  2. पत्नी ने आंखें दिखाकर करवाया काम
  3. पति को याद आया बचपन का प्यार

लड़के ने जमकर धोए बर्तन

इंस्टाग्राम (Instagram) पर Witty Wedding नाम के पेज पर एक मजेदार वीडियो (Funny Video) शेयर किया गया है. इस वीडियो (Couple Video) में एक शख्स किचन में बर्तन धोते हुए नजर आ रहा है. बर्तन धोते हुए उसकी हालत देखने लायक है. सिर्फ यही नहीं, बर्तन धोते समय उसे अपना बचपन का प्यार भी खूब याद आ रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आज-कल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का गाया गाना 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyar) बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में इसी गाने के लिरिक्स (Song Lyrics) लगाए गए हैं.

लड़की ने आंखें दिखाकर करवाया काम

इस वीडियो (Husband Wife Video) में लड़का बेबस होकर बर्तन धो रहा था, तभी लड़की उसे कुकर का ढक्कन भी धोने के लिए दे देती है. फिर लड़का उदास होकर उसकी तरफ देखने लग जाता है. इस पर लड़की उसे आंखें दिखाकर डरा देती है. उसकी आंखें देखकर लगता है कि जैसे वह इशारा करके उसकी दिक्कत पूछ रही हो. लड़का डरकर बर्तन धोने लग जाता है.

यह भी पढ़ें- रात में दुल्हन ने पहना काला चश्मा, शादी होते ही दूल्हे ने भी लगाए जबरदस्त ठुमके

लोगों को पसंद आया वीडियो

इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 1 लाख 32 हजार लोग देख चुके हैं. कमेंट में लोग इसे काफी क्यूट बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों को लड़के के हाल पर तरस भी आ रहा है.

ऐसे कपल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news