Wedding Viral Video: शादी के दौरान खाने के लिए मेहमान जितना उत्सुक दिखाई देते हैं, उतना ही दुल्हन भी एक्साइटेड होती है, लेकिन दुल्हन (Bride Video) स्टॉल पर आकर नहीं खा सकती. जिसकी वजह से वह अपने ब्राइडल रूम में ही खाने-पीने की चीजें मंगवा लेती हैं. दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom Video) को खाना करीब 12 बजे या इससे अधिक समय के बाद नसीब होता है. तब तक नई नवेली दुल्हन की भूख चरम पर होती है. इस वक्त उन्हें अच्छे और शानदार पकवान खाना पसंद करती हैं और अगर उन्हें इस वक्त मनपसंद खाना नहीं मिले तो गुस्सा होना लाजिमी है. दूल्हे ने की ऐसी हरकत, गुस्साकर दुल्हन मंडप से भागी, बाराती देखते रह गए ड्रामा


दुल्हन ने थाली में देखी ऐसी चीज तो भड़की


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ ऐसा ही वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है, जब दुल्हन देर रात खाने के लिए मेज पर दूल्हे के साथ बैठती है तो उसे थाली में अलग ही चीज परोस दिया जाता है. थाली में रखी चीजों को देखकर दुल्हन भड़क उठती है. उसे ऐसा लगता है कि डिनर के वक्त कई तरह के डिश मौजूद थे और उसे हल्का-फुल्का खाने को मिल रहा है. दुल्हन जब आगबबूला हुई तो दूल्हे की भी बोलती बंद हो गई. दुल्हन के चेहरे के एक्सप्रेशन ऐसे थे, मानो उसे लंबे समय से खाना नहीं मिला.


यह भी पढ़ें: पापा दिखा रहे थे ऐसा टैलेंट, अचानक कैमरे के सामने आया बेटा तो मारा जोरदार थप्पड़- देखें मजेदार Video


गुस्से भरा वीडियो कैमरे में हुआ कैद


कैमरे में रिकॉर्ड हुए दुल्हन की बात अगर सुनेंगे तो समझ आएगा कि आखिर वह इतने गुस्से में क्यों है. दुल्हन ने वेटर से कहा, 'और कुछ है नहीं क्या मेन्यू में, कुछ भी नहीं है? चार प्लेट ब्राउनी विद आइसक्रीम खाऊं मैं? कुछ और दीजिए ना... दाल, सब्जी-रोटी, इतनी सारी डिशेज हैं भाई.' दुल्हन के इस एक्सप्रेशन को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


 



 


इंस्टाग्राम पर वीडियो जमकर हुआ वायरल


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर श्रिया भसीन ने शेयर किया है और इसे 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'सही बात है, शादी में दुल्हन के आगे इतनी कम डिश रखा है, ये लोग सोचते हैं कि दुल्ह कुछ कहेगी नहीं, लेकिन ऐसे ही होना चाहिए दुल्हन को.