नई दिल्ली: Weird News: आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ब्रिटेन (Britain) की रहने वाली शैरन टेंडलर (Sharon Tendler) को एक नर डॉल्फिन (Dolphin) सिंडी से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने आम कपल्स की तरह डॉल्फिन को कुछ सालों तक डेट (Date With Dolphin) किया और फिर उससे पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली. इस बेहद अजीब शादी (Weird Wedding) की दास्तां यहीं खत्म नहीं हुई.


दुनिया में बदली रिश्तों की अहमियत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज-कल लोगों को एक-दूसरे को धोखा देने की खबरें बहुत आम हो चुकी हैं. जहां कुछ लोग किसी भी रिश्ते में धोखा देने में माहिर हो चुके हैं, वहीं कुछ लोग धोखा खाकर थक चुके हैं. ऐसे में शादियों का ट्रेंड (Wedding Trend) काफी बदल गया है. अब लोग सोलो वेडिंग (Solo Wedding) तक को अहमियत देने लगे हैं. सोलो वेडिंग यानी सोलोगैमी (Sologamy) में लोग खुद से शादी कर लेते हैं. डॉल्स से शादी करने की खबरें भी काफी आम हो चुकी हैं. उसी तरह से एक डॉल्फिन से शादी (Wedding With Dolphin) कर शैरन ट्रेंड में आ गई थीं.


यह भी पढ़ें- पति-पत्नी के फोटोशूट के बीच में आया घोड़ा, बत्तीसी देखकर दिन बन जाएगा


पहली नजर में हुआ था प्यार


शैरन से जुड़ी खबरों (Viral News) की मानें तो उन्हें डॉल्फिन सिंडी (Dolphin Cindy) से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. उसे देखते ही उन्हें समझ में आ गया था कि वे उसी के साथ जिंदगी बिताना चाहती हैं. लेकिन इनकी प्रेम कहानी (Love Story) के मुकम्मल होने में कई तरह की परेशानियां आई थीं. सिंडी इजरायल (Israel) में रहता था, जबकि शैरन ब्रिटेन (Britain) में. इस वजह से 16 सालों तक डेटिंग पीरियड (Dating Period) के दौरान शैरन कई बार सिंडी से मिलने के लिए इजरायल तक गईं. फिर उन्होंने कुछ लोगों के सामने सिंडी डॉल्फिन से शादी कर उसे किस (Kiss) कर लिया.


यह भी पढ़ें- इस भारतीय शख्स ने बना डाले 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया में नहीं कर पाया कोई ऐसा


सिंडी की मौत के गम में शैरन


यह खबर 2006 की है. यह अनोखी शादी (Weird Wedding) दुनियाभर में छा गई थी. शैरन ने अपनी शादी में बेहद खूबसूरत वेडिंग गाउन (Wedding Gown) पहना था. सिंडी भी शादी में काफी खुश लग रहा था. दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया था. 2006 में ही सिंडी की मौत के बाद से शैरन विधवा की तरह रह रही हैं.


ऐसी अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें