कपल फोटोशूट के बीच में आया घोड़ा, बत्तीसी देखकर दिन बन जाएगा
Advertisement
trendingNow1927878

कपल फोटोशूट के बीच में आया घोड़ा, बत्तीसी देखकर दिन बन जाएगा

सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर एक कपल का मैटरनिटी फोटोशूट (Couple Maternity Photoshoot) वायरल हो रहा है. इन वायरल तस्वीरों (Viral Photo) में कपल के साथ एक घोड़ा (Horse) नजर आ रहा है, जिसकी स्माइल देखने लायक है.

फोटो साभार: फेसबुक

नई दिल्ली:  Funny Photo: आज-कल कपल मैटरनिटी फोटोशूट (Couple Maternity Photoshoot) काफी ट्रेंड कर रहा है. इसके लिए कपल्स अलग-अलग लोकेशंस और मोमेंट्स को कैप्चर कर नई यादें बनाते हैं. हाल ही में एक कपल के मैटरनिटी फोटोशूट (Maternity Photoshoot) की कुछ तस्वीरें वायरल (Viral Photo) हुई हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे फोटोशूट (Photoshoot) में भला इतना भी क्या खास है कि तस्वीरें वायरल हो गईं. दरअसल, फोटोशूट में कपल के बजाय एक घोड़े (Horse) ने पूरी महफिल लूट ली है.

  1. फेसबुक पर छाया कपल का मैटरनिटी फोटोशूट
  2. एक घोड़े ने लूट ली पूरी महफिल
  3. देखने लायक है उसकी मुस्कुराहट

फोटोशूट में दिखी घोड़े की हंसी

सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर एक कपल का फोटोशूट (Couple Photoshoot) ट्रेंड कर रहा है. यह फोटोशूट एक घोड़े (Horse Photoshoot) की वजह से काफी स्पेशल बन गया है. कई बार जानवर इतनी क्यूट हरकतें कर बैठते हैं कि उन पर से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है इस फोटोशूट में भी. दरअसल, कपल के फोटोशूट (Couple Photoshoot) में एक घोड़े ने भी अपनी एंट्री दर्ज करा ली है. सिर्फ इतना ही नहीं, घोड़े की बत्तीसी यानी हंसी देखने लायक है.

फैमिली का हिस्सा है घोड़ा

यह फोटो क्रिस्टन (Kristen) ने सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर शेयर की है. क्रिस्टन ही वो फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने इन तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है. उन्होंने एमेंडा और फिल को आइडिया दिया था कि उन्हें इस फोटोशूट में अपने घोड़ों की शामिल करना चाहिए क्योंकि वे भी उनकी फैमिली का हिस्सा है. फोटो क्लिक करते समय जैसे ही क्रिस्टन ने कहा- वेल, आप लोग स्माइल कर सकते हैं. तो बस मौके का फायदा उठाते हुए घोड़ा भी हंसने लगा.

VIDEO

यह भी पढ़ें- Video: खाली पड़ा था घर, घूमने गए दोस्त तो दिखा डरावना भूत

लोगों को बहुत पसंद आई घोड़े की मुस्कान

फेसबुक (Facebook) पर इस फोटो (Viral Photo) को अब तक 1 लाख 45 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर 4 हजार यूजर्स ने कमेंट किए हैं और 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इन फोटोज को शेयर भी किया है.

ऐसी वायरल फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news