Weird News: महिला ने Amazon Delivery Boy से की अजीब रिक्वेस्ट, जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप
Weird News: एक महिला ने Amazon पर डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) के लिए बहुत अजीब रिक्वेस्ट (Weird Request) भेजी थी. इसकी वजह से डिलीवरी बॉय को महिला के घर पर मौजूद मकड़ी (Spider) को मारना पड़ा.
नई दिल्ली: Weird News: कोरोना काल (Coronavirus) में हर किसी को ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करने की आदत हो गई है. हर छोटी-बड़ी चीज के लिए हम लोग काफी हद तक ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर हो गए हैं. Amazon जैसी साइट्स लोगों को सामान की डिलीवरी के लिए खास इंस्ट्रक्शन (Delivery Instruction) देने की पेशकश भी रखतr हैं. इनकी इसी पॉलिसी का फायदा उठाते हुए एक महिला ने Amazon पर बहुत ही अजीब रिक्वेस्ट डाल दी थी, जोकि अब डिजिटल दुनिया में वायरल (Viral News) हो रही है.
महिला को था मकड़ी का खौफ
सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म टिकटॉक (Tiktok) पर एक महिला ने अपनी अजीब कहानी (Weird News) शेयर की है. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो मकड़ी (Spider) के नाम तक से घबरा जाते हैं. इस महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही था. इसके घर के फ्रंट डोर पर मकड़ी थी, जिसकी वजह से इसे बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में Gwen Sanchez नामक महिला ने बहुत गजब तरीका आजमाया.
यह भी पढ़ें- लड़की ने दूल्हे के बिना रचा ली शादी, बुलाए मेहमान और पहनी हीरे की अंगूठी
Amazon पर रखी सबसे अजीब रिक्वेस्ट
Amazon या किसी भी ऑनलाइन सामान डिलीवर करने वाली साइट से कुछ मंगवाने पर डिलीवरी बॉय को खास इंस्ट्रक्शन दिए जा सकते हैं. आप उन्हें बता सकते हैं कि सामान कितने बजे लाना है या उसे कहां पर रखना है. इस महिला ने रिक्वेस्ट (Weird Request) बॉक्स में लिखा- पैकेज को गैरेज के सामने कूड़ेदान के पास रख दीजिएगा. मेरे फ्रंट पोर्च पर एक बड़ी सी मकड़ी है. अगर आप उसे मार देंगे तो बहुत अच्छा रहेगा. उसके डर की वजह से मैं बाहर नहीं निकल पा रही हूं. थैंक यू.
यह भी पढ़ें- बेहद खौफनाक था मंजर, दर्दनाक तरीके से हुई अजगर की मौत
जूते से खत्म की मकड़ी
डिलीवरी बॉय (Amazon Delivery Boy) ने महिला की परेशानी को समझते हुए अपने जूते से उस मकड़ी को मार दिया. टिकटॉक (Tiktok) पर यह वाकया शेयर होने के बाद से गजब वायरल हो रहा है. लोग महिला से कह रहे हैं कि उसने Amazon की प्राइम (Amazon Prime) नहीं, बल्कि प्रीमियम मेंबरशिप (Premium Membership) ले रखी है.