नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ अजब-गजब वीडियो (Weird Video) खूब वायरल होते हैं (Viral Video). इन्हें देखकर अपनी आंखों पर यकीन करना बहुत मुश्किल होता है. कभी ये हकीकत जैसे नहीं लगते हैं तो कभी लगता है कि इन वीडियो (Challenge Video) को बनाने में कितनी बर्बादी हुई होगी. इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक महिला का अजीब वीडियो (Woman Weird Video) वायरल हुआ है. इस महिला ने शिप (Ship) पर खड़े होकर जो किया, उसे देखकर आप दिल थाम लेंगे.


फोन के साथ लिया बड़ा रिस्क


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला शिप के छोर पर खड़ी हुई है. आस-पास का नजारा देखकर साफ पता चल रहा है कि महिला किसी खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए गई हुई है. समुद्र में खड़ी इस शिप के आस-पास पहाड़ भी हैं. तभी महिला अपना कीमती फोन (Phone) समुद्र की तरफ उछाल देती है. इसे देखकर लोगों की जान हलक में अटक जाए, उससे पहले वह अपने फोन को पानी में गिरने से बचा लेती है.



पल भर में किया कैच


इस वीडियो (Challenge Video) को देखकर आप महिला के सौभाग्य और गजब टाइमिंग की तारीफ जरूर करेंगे वर्ना एक सेकंड की भी लापरवाही काफी घातक साबित हो सकती है. फोन को उछालते ही महिला ने एक चिमटी निकाली और गिरते हुए फोन को बचा लिया. यह सीन काफी हैरानी भरा है. एक वीडियो के लिए महिला ने काफी बड़ा रिस्क ले लिया.


यह भी पढ़ें- कपल ने बाइक पर बैठे-बैठे किया डांस, लाल बत्ती का उठाया गजब फायदा


लाखों लोगों ने देखा वीडियो


इस वियर्ड वीडियो (Weird Video) को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कुछ लोगों को लग रहा है कि महिला को शायद किसी ने चैलेंज (Challenge Video) किया होगा, वहीं कुछ का कहना है कि एक परफेक्ट शॉट के लिए कितने फोन कुर्बान करने पड़े होंगे.


ऐसे अजब-गजब वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO