Couple Video: रेड लाइट होते ही बाइक पर डांस करने लगा कपल, टाइम का उठाया गजब फायदा
Advertisement
trendingNow1969674

Couple Video: रेड लाइट होते ही बाइक पर डांस करने लगा कपल, टाइम का उठाया गजब फायदा

सोशल मीडिया (Social Media) पर कपल का डांस वीडियो (Dance Video) काफी वायरल हो रहा है (Viral Video). इस वीडियो (Couple Video) में लड़का और लड़की, दोनों बाइक पर बैठे-बैठे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाते हैं, जिन्हें देखकर समझ में नहीं आता है कि लोगों के पास आखिर इतना दिमाग आता कहां से है. अब तक आपने कई तरह के कपल वीडियो (Couple Video) देखे होंगे. किसी में कपल कोई प्रैंक (Prank Video) करते हुए नजर आता है तो किसी में डांस. लेकिन फिलहाल वायरल हो रहा कपल डांस वीडियो (Couple Dance Video) सबसे अलग है.

  1. बाइक पर डांस करने लगा कपल
  2. रेड लाइट का उठाया फायदा
  3. लोगों को अच्छा लगा कोऑर्डिनेशन

लाल बत्ती होते ही थिरके कदम

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक कपल वीडियो (Couple Video) वायरल हो रहा है (Viral Video). इस डांस वीडियो (Dance Video) में एक कपल बाइक से कहीं जाते हुए नजर आ रहा है. तभी रेड लाइट (Red Light) हो जाने पर दोनों डांस करना शुरू कर देते हैं. आमतौर पर रेड लाइट होते ही लोगों के चेहरों पर परेशानी का भाव आ जाता है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं था.

दोनों ने मिलाई ताल से ताल

इस वायरल वीडियो (Viral Video) में लड़का और लड़की, दोनों ही बाइक पर बैठे-बैठे डांस कर रहे हैं. लड़का काफी अच्छे तरीके से अपने हाथ और कमर हिला रहा है. लड़की उसका साथ देने के लिए बिल्कुल उसी अंदाज में डांस करना शुरू कर देती है. वीडियो में दोनों का कोऑर्डिनेशन वाकई देखने लायक है. रेड लाइट पर इस तरह का डांस इससे पहले कभी नहीं देखा गया है.

यह भी पढ़ें- दुल्हन से मिलने के लिए बेकरार था दूल्हा, इस बहाने से पहुंचा कमरे के अंदर

लोगों को लगा डर

इस वीडियो (Dance Video) को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन कमेंट सेक्शन में कुछ लोग लिख रहे हैं कि वीडियो देखकर उन्हें डर भी लग रहा है. दरअसल, उन्हें डर इस बात का है कि कहीं दोनों बाइक से नीचे न गिर जाएं.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news