Police In Wedding At Agra: चाहे आमंत्रित हों या न हों, मगर अब आगरा पुलिस के जवान जिले में होने वाली हर शादी में शामिल होंगे. इसका मकसद विवाह स्थलों पर चोरी की घटनाओं को रोकना है. पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बुधवार को बताया कि जिला पुलिस ने विवाह समारोहों में संदिग्ध आगंतुकों, चोरों और बच्चों के गिरोह आदि पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम बनाई है. टीम के सदस्य पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे और परिवार के सदस्य की तरह विवाह समारोहों में शामिल होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जेल से भी बदतर है ऑफिस? न फोन, न बातचीत... घटिया माहौल पर एम्प्लाई ने खोली बॉस की पोल


शादी में पुलिस भी आएगी अनजान बनकर


पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने कहा, "शादियों में चोरी की पिछली घटनाओं को देखते हुए उनकी रोकथाम के लिये यह पहल की गई है. चोर अक्सर मेहमान बनकर विवाह समारोह में दाखिल होते हैं और मौका मिलते ही नकदी या जेवरात से भरे बैग चोरी कर लेते हैं." उन्होंने कहा, "विवाहों में चोरी की ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 18 क्लस्टर चिह्नित किए गए हैं जहां मुख्य रूप से मैरिज लॉन और बैंक्वेट हॉल और अन्य स्थल हैं. हर क्लस्टर में पुलिसकर्मियों की तीन टीमें होंगी."


यह भी पढ़ें: नहीं मिल रही थी जॉब तो जुगाड़ से किया ऐसा काम, अब इस कंपनी ने कहा- मेरे यहां आ जाओ, भाई


चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए लिया ये फैसला


पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि विवाह समारोहों में ये पुलिसकर्मी सामान्य कपड़ों में तैनात होंगे और संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे. कोई गड़बड़ होने पर कार्रवाई करेंगे. पुलिस उपायुक्त ने कहा, "जिन निवासियों को दूसरे जिलों या क्षेत्रों में होने वाली शादियों में जाना है वे स्थानीय पुलिस थानों या चौकियों को सूचित कर सकते हैं, ताकि उनकी अनुपस्थिति के दौरान उनके घर के पास पुलिस गश्त की जा सके." उन्होंने कहा, "इस पहल का मुख्य उद्देश्य शादी के मौसम में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकना है."