आधार-पासपोर्ट की फोटो में क्यों नहीं मुस्कुराते हैं लोग? चौंकाने वाला है कारण..जान लीजिए
मशीन द्वारा स्कैन करते समय गंभीर यानी असल मुद्रा में चेहरे की तस्वीर सबसे सही तस्वीर मानी जाती है. अगर लोगों को स्माइल या हंसने की छूट दे दी जाए तो लोग इन तस्वीरों में भी प्रयोग करते नजर आ जाएंगे.
Aadhaar Passport Photo: भारत में आधार और पासपोर्ट दो बहुत ही महत्वपूर्ण परिचय पत्र माने जाते हैं. पासपोर्ट वैसे तो अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए एक प्रमुख दस्तावेज होता है. लेकिन वह कई अन्य जगहों पर भी मानक परिचय पत्र का काम करता है. वहीं आधार कार्ड भारतीय नागरिकों का एक अन्य महत्वपूर्ण परिचय पत्र बन गया है. पिछले कुछ सालों से आधार कार्ड की महत्ता सबसे अधिक मानी गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों परिचय पत्रों में लोगों की तस्वीरें इतनी सीरियस क्यों होती हैं.
दरअसल, किसी भी परिचय पत्र में तस्वीर खिंचवाने के कुछ स्थापित नियम होते हैं. हालांकि यह नहीं कहा जाता कि आप तस्वीर में मुस्कुराते हुए नजर ना आएं, लेकिन इसके बावजूद भी अक्सर यह देखा जाता है कि आधार कार्ड की फोटो खिंचाते हुए और पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचाते हुए लोग बहुत ही गंभीर मुद्रा में रहते हैं. वे ना ही मुस्कुराते हुए नजर आते हैं और ना ही हंसते हुए नजर आते हैं. कुछ एक्सपर्ट्स ने इसका बहुत ही बारीक कारण बताया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा हमेशा देखा जाता है कि आधार और पासपोर्ट जैसे जरूरी डॉक्युमेंट्स की फोटो खिंचवाते समय सामने वाले संबंधित अधिकारी की तरफ से हंसने को मना किया जाता है. इसका एक विशेष कारण है. प्रत्येक जगह एक स्थापित नियम है कि किसी भी पहचान पत्र वाले डॉक्युमेंट में आपकी तस्वीर पर एक्सप्रेशन नहीं होने चाहिए. क्योंकि स्माइल करती हुई तस्वीर को एडिट करना आसान है और चेहरे के हाव-भाव का पता लगाना मुश्किल हो जाता है.
इसके अलावा मशीन द्वारा स्कैन करते समय गंभीर यानी असल मुद्रा में चेहरे की तस्वीर सबसे सही तस्वीर मानी जाती है. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बायोमेट्रिक फोटो खिंचवाते समय भी यही नियम फॉलो होता है. पासपोर्ट बायोमेट्रिक फोटो में किसी भी तरह का एक्सप्रेशन नहीं होता. अगर किसी ने पासपोर्ट को ध्यान से देखा होगा, तो उसमें खींची गई फोटो में कुछ पहचान चिन्ह भी होते हैं. छोटे-छोटे अक्षरों में पहचान दिखाई जाती है.
एक कारण यह भी बताया जाता है कि अगर लोगों को स्माइल या हंसने की छूट दे दी जाए तो लोग इन तस्वीरों में भी प्रयोग करते नजर आ जाएंगे. ऐसे में अगर जरा सा भी प्रयोग हुआ तो चेहरे की असल तस्वीर दस्तावेज में दर्ज नहीं हो पाएगी.