Woman Performing Instant Plastic Surgery: कई बार सोशल मीडिया पर टीवी सीरियल के छोटे छोटे क्लिप वायरल हो जाते हैं. इनमें अकसर फनी मामले या लव सीन होते हैं. लेकिन हाल ही में ऐसा क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक महिला का एक्सीडेंट होता है तो उसका कैसा इलाज किया जाता है. इसमें एक दूसरी महिला रोड पर ही उस महिला की प्लास्टिक सर्जरी कर देती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीच सड़क पर उतारकर..
दरअसल, इस वीडियो को कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक घायल महिला को एंबुलेंस से बीच सड़क पर उतारकर लिटा देते हैं. उस औरत को पांच-छह लोग घेरकर खड़े हो जाते हैं. फिर एक महिला डॉक्टर प्लास्टिक का मुखौटा लेकर उस घायल महिला के चेहरे पर लगा देती है.


सड़क पर ही प्लास्टिक सर्जरी
हैरानी की बात यह है कि बिना किसी तामझाम और बिना किसी डॉक्टर के यह महिला सड़क पर ही प्लास्टिक सर्जरी करने लगती है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि जिस महिला को चोट लगी थी और सिर्फ कुछ ही क्षण पहले बेहोश थी वह इस सर्जरी के बाद उठ खड़ी हुई और सही हो गई. यह देखकर वहा खड़े लोग भी हैरत में पड़ गए. 


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद इस टीवी शो का मजाक उड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह क्लिप एक तमिल टीवी शो का है. हालांकि यह वीडियो कुछ पुराना है लेकिन यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.



 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर