Workplace notice: दुनियाभर के तमाम निजी कंपनियों या सार्वजनिक कंपनियों में काम करने के अलग-अलग नियम हैं. कई बार बॉस की तरफ से तो कई बार कर्मचारियों की तरफ से भी चौंकाने वाली खबरें सामने आ जाती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक निजी कंपनी के ऑफिस से एक नोटिस वायरल हुआ है. जिस पर सोशल मीडिया के यूजर्स मौज ले रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इस नोटिस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है. इसमें दिख रहा है कि बॉस ने फरमान सुनाया है. इस फरमान में लिखा हुआ है कि कर्मचारी काम के दौरान किसी से दोस्ती न करें, किसी से बात न करें. काम के अलावा किसी दूसरे मुद्दे पर बात न करें, नंबर भी ना शेयर करें क्योंकि इससे काम पर बुरा असर पड़ता है.


इसका मतलब यह हुआ कि वहां काम करने वाले कर्मचारी एक दूसरे से बात नहीं कर सकते हैं. उनसे दोस्ती नहीं कर सकते हैं. इतना ही नहीं उनके साथ कहीं जा भी नहीं सकते हैं. यह एक प्रकार से ऐसा फरमान है जैसे हिटलर वाला फरमान दिया जा रहा है. इस फरमान को कितना लोग मान रहे हैं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.


जैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे हैं. हालांकि यह नोटिस बोर्ड किस कंपनी का है. कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात को प्राइवेट रखा गया है और इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन यह नोटिस बोर्ड पढ़कर लोग मौज जरूर ले रहे हैं. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया लिख रहे हैं और लिख रहे हैं कि इससे अच्छा तो आप काम ही न किया जाए.


“work is not meant to be fun”
by u/DiorRoses in mildlyinfuriating