कटने के बाद भी जिंदा रहता है ये जीव, ये है दुनिया का कभी न मरने वाला अमर प्राणी!
World Immortal Creature: यह जानकार हैरानी होगी कि एक ऐसा भी जीव है जो कभी भी नहीं मरता. क्यों यह सुनकर आप दंग रह गए ना? चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा कौन सा जीव है. इस जीव का नाम हाइड्रा है. जबकि हाइड्रा हमेशा ही फ्रेश वॉटर में पाया जाता है.
Hydra Facts: जैसा कि आप जानते हैं कि इस पृथ्वी पर पैदा होने वाले जीव की मृत्यु अवश्य होती है. इंसान की उम्र भले ही 100 साल से ज्यादा हो जाए, लेकिन उसे भी एक न एक दिन मौत का सामना करना ही पड़ता है. हालांकि, कुछ ऐसे जीव हैं जो 100 क्या 400-500 साल तक जीवित रहते हैं. अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें आपको यह जानकार हैरानी होगी कि एक ऐसा भी जीव है जो कभी भी नहीं मरता. क्यों यह सुनकर आप दंग रह गए ना? चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा कौन सा जीव है. इस जीव का नाम हाइड्रा है. जबकि हाइड्रा हमेशा ही फ्रेश वॉटर में पाया जाता है.
वैज्ञानिक ने किए चौंकाने वाले खुलासे
हाइड्रा बहते हुए या फिर स्थिर पानी में भी देखा जाता है. कई बार यह प्रदूषित पानी में भी देखा गया है. यूएस के पोमोना कॉलेज में हाइड्रा पर रिसर्च करते हुए वैज्ञानिक डेनियल मार्टिनेज ने चौंकाने वाले खुलासे किये. उनका कहना है कि पहले तो मैंने इस सोच के साथ स्टडी शुरू किया कि हाइड्रा के उम्र कितने हद तक बढ़ सकते हैं, लेकिन उनके डेटा दो बार फेल हो गए. उन्होंने हाइड्रा की बनावट पर गौर किया. हाइड्रा की बॉडी ट्यूबलर की तरह होता है, जबकि आकार में लंबा होता है. रिसर्च में यह भी मालूम पड़ा कि हाइड्रा के शरीर में दो परतें होती हैं. बाहरी वाले को एक्टोडर्म, जबकि आंतरिक परत को एंडोडर्म कहते हैं.
हाइड्रा का शरीर लगातार बनाता है नई कोशिकाएं
साथ ही, यह जानना जरूरी है कि दोनों ही परतें एक निर्जीव ऊतक से जुड़ी हुई होती है. इसे मेसोग्लोआ कहते हैं और हाइड्रा का ओरिजनल शरीर स्टेम सेल बना हुआ है. कम कोशिकाएं होती हैं, लेकिन लगातार नई कोशिकाएं बनती रहती हैं. यही वजह है कि हाइड्रा का शरीर लगातार नई कोशिकाएं बनाता रहता है और हमेशा ऐसा ही रहता है. हाइड्रा एक अनोखा संजीवी जीव है, जो प्रजनन में अनोखे तरीके से शामिल होता है. इसकी प्रजनन विधि विभिन्न जन्तुओं से अलग है.
हाइड्रा पुरुष या मादा दोनों रूप में प्रकट हो सकता है. जब यह मादा रूप धारण करता है, तो इसे "उभयलिंगी" कहा जाता है. उभयलिंगी होने पर हाइड्रा मादा अंगों में प्रजनन करता है, जिसमें मेल यौन अंग (वृषण) और महिला यौन अंग (अंडाशय) शामिल होते हैं. हाइड्रा की शरीर लम्बाई एक सेंटीमीटर तक होती है, और इसकी उम्र की गणना अभी तक संभव नहीं हुई है.