फतेहाबाद: हरियाणा के एक युवक की शादी का कार्ड (Wedding Card) सोशल मीडिया पर खूबर शेयर किया जा रहा है. इस शादी के कार्ड की खासियत यह है कि यह हिंदी-अंग्रेजी-उर्दू या पंजाबी में नहीं बल्कि ठेठ हरियाणवी में लिखा गया है. फतेहाबाद (Fatehabad) जिले में रतिया तहसील के भरपूर गांव में रहने वाले राजन खन्ना ने अपनी शादी का अनोखा कार्ड छपवाया है. राजन की शादी 18 नवंबर को होनी है. अपनी शादी के कार्ड को लेकर राजन कुछ नया करना चाहते थे. वह बताते हैं कि उनके मन में काफी दिन से यह बात थी कि उनकी शादी के कार्ड अंग्रेजी-हिंदी में ना होकर हरियाणावीं में छपे हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजन ने इसी उद्देश्य के साथ कई जगह कोशिश की और इसमें वह सफल भी हुए. इस कार्ड को पढ़ने पर ही आपको लगेगा कि ये खाटी हरियाणवी लहजे में भेजा गया निमंत्रण हैं. 'न्यौ चालेगा प्रोग्राम...'



राजन खन्ना ने मीडिया को बताया, 'मेरी शादी 18 नवंबर की तय हुई है. हिंदी-इंग्लिश में तो सभी लोग शादी के कार्ड छपवाते हैं लेकिन मुझे मेरी मां बोली हरियाणवी से बहुत प्यार है. मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं हरियाणवी बोली में कार्ड छपवाऊं....


 



अब गांव वाले और रिश्तेदार राजन की इस अनोखी पहल का स्वागत कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी जिस किसी क