इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में 10 घरों में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान के शिगर जिले के चौतरोन गांव में आकाशीय बिजली गिरने के बाद घरों में आग लग गई.



रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है.


आग लगने के बाद, स्थानीय निवासी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया क्योंकि क्षेत्र में बचाव और अग्निशमन दल नहीं थे.