Pakistan Karachi Stampede: पाकिस्तान में गरीबी की मार झेल रही आम जनता अब भूखो मरने के कगार पर है. लोग राशन के लिए इधर-उधर मारे फिर रहे हैं. पाकिस्तानी शहर कराची में शुक्रवार को मुफ्त राशन वितरण अभियान के दौरान मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान के एक्सप्रेस न्यूज ने बताया कि राशन वितरण केंद्र में भगदड़ के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग बेहोश हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना कराची के SITE (सिंध इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग एस्टेट) इलाके में हुई. नकदी की तंगी से जूझ रही पाकिस्तानी सरकार द्वारा कराची में मुफ्त राशन वितरण अभियान शुरू करने के बाद कई लोगों के सरकारी वितरण केंद्र पर आने के बाद मौतों और चोटों की सूचना मिली.


हाल की यह त्रासदी पिछले सप्ताह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरकार द्वारा चलाए गए मुफ्त आटा वितरण अभियान के दौरान हुई ऐसी ही भगदड़ में चार बुजुर्गों की जान गंवाने के कुछ दिनों बाद आई है.


आज की घटना को छोड़कर, पाकिस्तान के अन्य प्रांतों में हाल के हफ्तों में 11 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से कहा गया है कि ट्रकों और वितरण केंद्रों से आटे की हजारों बोरियां भी लूट ली गई हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे


(एजेंसी इनपुट के साथ)