बीजिंग: चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा है कि चीन ने हमेशा अपने इस रुख पर कायम रहा है कि अमेरिका से व्यापार वार्ता आपसी सम्मान, समानता और आपसी लाभ के सिद्धांत पर आधारित हो. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कांग ने यह बयान सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों की प्रतिक्रिया में दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जापान के दौरे पर गए ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि वॉशिंगटन बीजिंग के साथ व्यापार समझौता करने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ उच्च-स्तरीय अधिकारियों समेत अमेरिकी पक्ष ने चीन-अमेरिका व्यापार सौदे पर कई बयान दिए हैं. एक तरफ वे कहते हैं कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर, वे कहते हैं कि समझौता होने में कुछ परेशानियां आ सकती हैं.


लाइव टीवी देखें



लू ने कहा कि अगर आप इसी दौरान चीन के बयानों की समीक्षा करें, तो आप जान जाएंगे कि चीन का रुख हमेशा एक ही रहा है. उन्होंने कहा कि चीन हमेशा इस रुख पर कायम रहा है कि चीन-अमेरिका व्यापारिक मतभेदों समेत दोनों देशों के बीच कोई भी मतभेद दोस्ताना परामर्श और बातचीत से सुलझाए जाने चाहिए.