CHINA ने की ट्रांस बॉर्डर नदियों को साझा करने की अपील, भारत के लिए क्यों है यह चिंता की बात?
Chinese Dam on Brahmaputra River: कई रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा के करीब तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा पनबिजली बांध बना रहा है.
China News: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से प्रस्तावित ‘ग्लोबल सिक्योरिटी इनिशिएटिव’ (जीएसआई) ने सीमा पार करने वाली नदियों को साझा करने को लेकर सहयोग करने की अपील की है. इस अपील की अहमियत इस बात से काफी बढ़ जाती है कि ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन द्वारा बांधों के निर्माण पर भारत और बांग्लादेश ने चिंता जताई है क्योंकि ये बांध दोनों देशों तक पानी की आपूर्ति को बाधित कर सकते हैं.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘अपील की जाती है कि सीमा पार करने वाली नदियों के ऊपरी और निचले हिस्से के देश अंतरराष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय रूप से शामिल हों, बातचीत के जरिए विवादों का समाधान करें, सीमा पार करने वाली नदियों में जल का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने के साथ जन संसाधनों की सुरक्षा करें.’
ब्रह्मपुत्र को तिब्बत में यारलुंग सांगपो कहा जाता है जिस पर बांधों के बनाए जाने का भारत और बांग्लादेश ने विरोध किया है.
चीन भारत-और बांग्लादेश की चिंताओं को किया खारिज
चीन ने इस तरह की चिंताओं को यह कहते हुए नजरअंदाज कर दिया कि वह उनके हितों को ध्यान में रखेगा.
दुनिया का सबसे बड़ा पनबिजली बांध
कई रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा के करीब तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा पनबिजली बांध बना रहा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे