बीजिंग: सीमा पर शांति चीन (China) को पसंद नहीं आ रही है, इसलिए वो बार-बार माहौल खराब करने वाली हरकतें कर रहा है. अब चीन की तरफ से भारत के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया गया है, जिसके तहत पुराने वीडियो शेयर करके विवाद भड़काने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं इस कैंपेन के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में सैन्य कार्रवाई की धमकी भी दी गई है. सोशल मीडिया पर कई वेरिफाइड और अनवेरिफाइड अकाउंट्स से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) के जवानों के भारतीय सीमा (Indian Border) पर मौजूद होने के पुराने वीडियो और तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है.


PLA की तस्वीरों से पटा प्लेटफॉर्म


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, भले ही चीन (China) में ट्विटर पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो, लेकिन भारतीय सीमा पर तैनात PLA सैनिकों की तस्वीरों और सूचनाओं से इस प्लेटफॉर्म को पूरी तरह भरने की साजिश की जा रही है. इसके चलते भारतीय अधिकारी लद्दाख (Ladakh) और अरुणाचल दोनों सीमाओं पर हाई अलर्ट पर हैं. हाल ही में पेंटागन की रिपोर्ट में चीन को लेकर कई खुलासे किए गए थे, इसके मद्देनजर भारतीय सेना ज्यादा चौकस है. 


ये भी पढ़ें -पाकिस्तान में हिंदुओं से फिर भेदभाव, सरकार ने मंदिर के लिए जमीन देने से किया इनकार


Posts में किए गए ऐसे-ऐसे दावे 


पेंटागन की रिपोर्ट के दो दिन बाद शेयर किए गए एक पोस्ट में कहा गया कि चीनी सैनिकों को अरुणाचल प्रदेश के तवांग से लगी सीमा पर भेजा गया है. इसी तरह एक अन्य पोस्ट में दावा किया गया है कि चीन ने अपनी लंबी दूरी के रॉकेट को पूर्वी लद्दाख की सीमा पर तैनात किया है. चीन समर्थित एक अकाउंट की पोस्ट में चीनी सैनिकों को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में दिखाया गया है. इसके अलावा, भी कई दूसरी उकसावे वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. 


Pentagon की रिपोर्ट के बाद बढ़ी सख्ती


वैसे तो भारतीय अधिकारी पहले से ही सोशल मीडिया पर चीनी हरकतों पर नजर रखते हैं, लेकिन पेंटागन (Pentagon) की रिपोर्ट के बाद से इसमें तेजी आ गई है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन ने अरुणाचल सीमा पर विवादित क्षेत्र में 100 घरों का गांव तक बना लिया है. गौरतलब है कि भारत सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल चाहता है और लगातार यह प्रयास कर रहा है, लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.