बीजिंग: चीन (China) के एक मैकडॉनल्ड्स आउटलेट (McDonald’s Outlet ) की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वजह है, सीट की जगह लगी साइकिल. दरअसल, फास्ट फूड चेन के इस आउटलेट ने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक अपने ग्राहकों के लिए कुछ अलग करने का प्रयास किया है. इसी के तहत बैठकर खाने के लिए लगी सीट हटा दी गई हैं और उनकी जगह स्पेशल साइकिल (Cycle) फिट की गई हैं. ताकि लोग खाते-खाते कुछ कैलोरी बर्न कर सकें.   


खाते-खाते बर्न होती है कैलोरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन का ये McDonald’s आउटलेट अपने इस अनोखे प्रयोग के चलते एकदम से फेमस हो गया है. यहां लोगों के बैठने के लिए लगाई गईं सीट्स की जगह साइकिल फिट की गई हैं. हालांकि, लोगों के आराम का भी पूरा ध्यान रखा गया है. लोग बर्गर खाते-खाते साइकिल के पैडल चलाते हैं. इस तरह जितनी कैलोरी वो कंज्यूम कर रहे हैं, उसमें से कुछ बर्न भी हो जाती हैं.     



ये भी पढ़ें -इस बिल्ली को है चोरी की अजीब लत, छतों से चुराती है लेडीज इनरवियर


33 मिलियन बार देखा गया वीडियो


हालांकि, अभी ये पता नहीं चल सका है कि ये आउटलेट चीन में कहां है, लेकिन इसे शंघाई का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पिछले हफ्ते इसका वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. टिकटॉक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 33 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला ने सामने की मेज पर अपना मोबाइल रखा हुआ है और बर्गर खाते-खाते साइकिल के पैडल चला रही है.


कुछ लोगों ने गिनाए नुकसान


जहां इस यूनिक एक्सपेरिमेंट की तारीफ हो रही है, वहीं कुछ लोगों को इसमें कोई समझदारी नजर नहीं आती. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'अभी भी जितनी कैलोरी बर्न की जा रही है, उससे कहीं ज्यादा कंज्यूम हो रही हैं'. एक अन्य ने कहा है कि यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करना. कुछ लोगों ने यह भी बताया है कि खाते समय कसरत करना Digestive System को नुकसान पहुंचा सकता है.