बीजिंग: अक्सर आपने प्यार में लोगों को सारी हदों को पार करते सुना होगा और ब्रेकअप (Breakup) के बाद भी कपल एक-दूसरे से बदला लेने के लिए कुछ अलग तरीके आजमाते हैं. ऐसा ही एक मामला चीन में सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए जोखिम भरा कदम उठाया, लेकिन अब वह खुद ही बुरी तरह फंस गई है.


Ex-BF की कार से 49 बार तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के शाओक्सिंग (Shaoxing) में लू (Lou) नाम की एक लड़की ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की ऑडी कार से 49 बार ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया.


एक्स-बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए तोड़ा नियम


शाओक्सिंग में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो बड़ा ही दिलचस्प मामला निकलकर सामने आया. पुलिस ने पाया कि कार मालिक का नाम कियान है और उस लड़की का एक्स-बॉयफ्रेंड है. रिपोर्ट के अनुसार, कियान से चेन नाम के एक व्यक्ति ने कार किराए पर ली थी. चेन ने बाद में बताया कि उसने झू (Zhu) के लिए कार किराए पर ली थी, जो कार चला रहा था.


ये भी पढ़ें- TV देखकर की तैयारी और फिर UPSC में पाई 5वीं रैंक, पहले ही अटेंप्ट में ऐसे बनीं IAS


लड़की ने लगाया धोखा देने का आरोप


जब लू (Lou) से पूछा गया कि उसने यह सब क्यों किया तो उसने बताया कि कियान (Qian) ने एक दूसरी लड़की के चक्कर में आकर उससे ब्रेकअप कर लिया और उसे छोड़ दिया. इसी बात को लेकर वह कियान से चिढ़ी हुई थी और बदला लेने का प्लान बनाया था.


नए बॉयफ्रेंड ने की लड़की की मदद


रिपोर्ट के अनुसार, झू (Zhu) ने पुलिस के सामने माना कि उसने लू के साथ डेट पर जाने के लिए ऑडी कार किराए पर ली थी. लू ने उससे कहा था कि अगर वह इस तरह से बदला लेना चाहती है और वह मदद करेगा तबी वह उसके साथ डेट पर जाएगी.


पुलिस ने लड़की को किया गिरफ्तार


लड़की ने रेड लाइट के बावजूद 49 बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया और 50वीं बार जब वह तेज स्पीड से सिग्नल पार कर रही थी तो पुलिस ने उसे पकड़कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जांच में पता चला कि लड़की ने सिर्फ 2 दिनों में 49 रेड सिग्नल पार किया. पुलिस ने लड़की के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है, जिसने वह कार किराए पर ली थी.


लाइव टीवी