India-China: देसी मुंडे पर आया चीन की लड़की का दिल, प्रपोज.. प्यार फिर शादी, पढ़ें दिलचस्प प्रेम कहानी
India-China relation: योग में पोस्ट ग्रैजुएशन करने के बाद वे नौकरी की तलाश में दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली में कुछ साल बिताने के बाद उन्हें चीन में एक भारतीय इंस्टीट्यूट में योगा टीचर की नौकरी मिल गई. यहां से शुरू होती है लोकेश की प्रेम कहानी...
India China Love Story: प्यार की न कोई हद होती है न ही कोई दायरा. कहने को ते ये लाइनें फिल्मी हैं. लेकिन हकीकत भी यही है. आज हम आपको प्यार की जो कहानी बताने जा रहे हैं, वो भी कुछ ऐसी ही है. हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोकेश कुमार और चीन की रहने वाली हाऊ जोंग की. इन दोनों ने धर्म, जाति ही नहीं बल्कि दो मुल्कों की सीमाओं को लांघ कर प्यार किया और अपने रिश्ते को शादी तक पहुंचाया. आइये आपको बताते हैं इन दोनों की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में.
छत्तीसगढ़ में एक छोटे से गांव के रहने वाले लोकेश का बचपन बेहद गरीबी में बीता. उनके पिता किसानी कर घर का खर्चा चलाते थे. लोकेश और उनके तीन भाई-बहनों का खर्च भी इसी किसानी का भरोसे था. लोकेश छोटी उम्र से ही योग में दिलचस्पी रखते थे. स्कूल की पढ़ाई के बाद योग में पारंगत होने के लिए लोकेश हरिद्वार पहुंच गए. यहां भी गरीबी उन्हें सताए जा रही थी. पैसा न होने के कारण वे यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं ले सके. बाद में दोस्तों की मदद से उन्होंने यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया.
योग में पोस्ट ग्रैजुएशन करने के बाद वे नौकरी की तलाश में दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली में कुछ साल बिताने के बाद उन्हें चीन में एक भारतीय इंस्टीट्यूट में योगा टीचर की नौकरी मिल गई. यहां से शुरू होती है लोकेश की प्रेम कहानी... बीजिंग में भारतीय इंस्टीट्यूट में योग सिखाने के दौरान उनकी मुलाकात हाऊ जोंग से हुई. लोकेश हाऊ को योग सिखाते थे. कुछ ही दिनों में हाऊ को लोकेश से प्यार हो गया. हाऊ ने लोकेश को प्रपोज कर दिया.
इस दौरान हाऊ के झगड़ालू रवैये के कारण दोनों के बीच ब्रेकअप भी हुआ. लोकेश भारत लौटे तो हाऊ उन्हें मिस करने लगीं. जिसके बाद लोकेश और हाऊ की बातचीत फिर शुरू हुई. लोकेश 6 साल से चीन में हैं और उन्होंने 2019 में ही हाऊ से शादी कर ली थी. दोनों का एक बच्चा रूसिया भी है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं