बीजिंग: कोरोना वायरस की उत्तपत्ति को लेकर चौतफा घिरे चीन इन दिनों नरम रुख अख्तियार करता नजर आ रहा है. हालही में राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने चीन की सरकारी मीडिया और राजनयिकों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर संवाद के लिए नरम रूख बरतने की अपील की है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि कोविड-19 के कारण बीजिंग के अलग-थलग पड़ने को देखते हुए चीन ने हर मोर्चे पर सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं. 


शी जिनपिंग ने देश की मीडिया से की ये अपील


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘चेयरमैन’ माओ त्से तुंग के बाद शी (67) की चीन के सबसे शक्तिशाली नेता की छवि है. उन्होंने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) के पोलित ब्यूरो के समूह अध्ययन सत्र के दौरान कहा कि चीन की बातों को बेहतर तरीके से बताने के लिए नई संकल्पना, क्षेत्र और अभिव्यक्ति का निर्माण किया जाना चाहिए. शी ने कहा कि संदेश को नरमी और विनम्रता से कहे जाने की आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में मीडिया पर अंकुश लगाने के लिए इमरान खान ने बनाया खतरनाक प्लान


विनम्रता का दिया संदेश


भाषण पर सरकारी ‘चाईना डेली’ ने लिखा कि शी ने कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिसमें खुलापन, विश्वास हो और इसे नरमी और विनम्रता से कही जाए. इसने बताया कि चीन को ऐसी आवाज की जरूरत है जो इसके राष्ट्रीय ताकत और अंतरराष्ट्रीय स्थिति के अनुकूल हो.


शी ने चीनी संस्कृति को विदेशों में प्रसारित करने के प्रयास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट देश की विश्वसनीय, प्रशंसनीय और सम्मानीय छवि बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें- मौत फैलाने वाले वायरसों का घर है चीन, कई बार हो चुकी हैं लैब से लीक की घटनाएं


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा हो व्यवहार


शी ने इस बात पर जोर दिया कि, ‘यह आवश्यक है कि दोस्त बनाए जाएं, एकजुट होकर बहुमत का दिल जीता जाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोस्तों को लगातार बढ़ाया जाए.’


यह पूछने पर कि क्या शी के बयानों के परिप्रेक्ष्य में कूटनीतिक प्रयासों में चीन अलग रूख अपनाने जा रहा है तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि बयान चीन के ‘शांतिपूर्ण विकास’ के मुताबिक था.


उन्होंने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रचार कार्यों को बढ़ाने और सुधारने से चीन को अपने सुधार और विकास के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने में मदद मिलेगी.'