Pakistan Civil War: गृह युद्ध के मुहाने पर खड़ा पाकिस्तान, इमरान पर हमले के बाद भड़की इंतकाम की आग
Pakistan News: पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इमरान खान (Imran Khan) पर हमले के बाद पूरे पाकिस्तान (Pakistan) में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. पाकिस्तान में हालात काफी तनावपूर्ण हैं.
Imran Khan Attack: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) पर गुरुवार को गुजरांवाला में हुए हमले के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं. लाहौर-कराची समेत पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर सड़क जाम की गई है. इस बीच, इस्लामाबाद में लॉकडाउन (Lockdown In Islamabad) लगाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. प्रदर्शन में कई जगहों पर पाकिस्तानी आर्मी मुर्दाबाद के नारे भी लग रहे हैं. इस बीच, आशंका है कि पाकिस्तान में गृह युद्ध भी छिड़ सकता है.
प्रधानमंत्री और आर्मी के खिलाफ लोगों में गुस्सा
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के महासचिव असद उमर ने बताया कि इमरान खान ने उनको मारने के लिए की गई कोशिश में तीन लोगों पर शक जताया है. इनमें पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, मंत्री राना सनाउल्लाह और आर्मी के एक वरिष्ठ अधिकारी का नाम शामिल है. पीटीआई महासचिव असद उमर ने पीटीआई अध्यक्ष के हवाले से मांग करते हुए इन तीन लोगों यानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, मंत्री सनाउल्लाह और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को उनके पद से हटाने की मांग की है.
पीटीआई कार्यकर्ताओं ने की ये मांग
पीटीआई नेता के मुताबिक, इमरान खान ने चेतावनी दी है कि अगर इन लोगों को उनके पद से नहीं हटाया गया तो उनकी पार्टी पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन करेगी, क्योंकि पाकिस्तान अब इस तरह नहीं चल सकता.
पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
असद उमर ने बताया कि अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो पीटीआई के सारे कार्यकर्ता इमरान खान की अपील का इंतजार कर रहे हैं. उनके एक इशारे पर पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन होंगे.
गौरतलब है कि बीती रात पश्तूनों ने पेशावर में कोर कमांडर 11 कोर के घर को घेर लिया और नारे लगाए. पश्तूनों ने बाजवा मुर्दाबाद, पाकिस्तान आर्मी मुर्दाबाद और आईएसआई मुर्दाबाद के नारे लगाए. इमरान खान पर हमले के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर