बीजिंग: चीन (China) में कोरोना (Coronavirus) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए कई शहरों में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर शंघाई में स्थिति सबसे ज्यादा खराब बनी हुई है. इसके मद्देनजर भारत ने अपना कांसुलेट ऑफिस (Consulate General of India, Shanghai) फिलहाल बंद कर दिया है.


भारतीयों के लिए जारी की गाइडलाइन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने इस संबंध में बताया कि शंघाई में COVID-19 लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर कांसुलेट ऑफिस फिलहाल बंद रहेगा और व्यक्तिगत रूप से कांसुलर सेवाएं प्रदान नहीं की जा सकेंगी. दूतावास ने इस संबंध में शंघाई में रहने वाले भारतीयों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें क्या करना है.



ये भी पढ़ें -Russia Ukraine War: NATO में दिलचस्पी दिखाने से भड़के पुतिन, अब फिनलैंड की बारी?


दो चरणों में लगा Lockdown


चीन में कोरोना ने फिर से अटैक (Corona Attack) किया है. शंघाई सहित कुछ शहरों में संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. शंघाई में दो चरणों में कड़ा लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. यहां लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.


इस शहर में भी बरती जा रही सख्ती


वहीं, गुआंगझोऊ शहर में भी सख्ती बरती जा रही है. हालांकि यहां लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संक्रमण नहीं थमा तो यहां भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है. यह बंदरगाह शहर हांगकांग के उत्तर पश्चिम में स्थित है और यहां कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं. गुआंगझोऊ में बीते सोमवार को संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए थे. पिछले सप्ताह प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई शुरू करने का ऐलान किया गया था.