Imran Khan: आजादी के लिए करना पड़ेगा जिहाद, ECP के फैसले पर इमरान खान का पहला बयान आया सामने
Imran Khan News: पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की संसद सदस्यता खत्म कर दी है. EC के फैसले के बाद इमरान खान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि अब घर बैठने का वक्त खत्म हो गया.
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी है. अब वो पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य नहीं रहे. उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. करप्शन से जुड़े मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. चुनाव आयोग के फैसले के बाद PTI कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराने के लिए देश भर में सड़कों पर उतर आए. इस बीच इमरान खान का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मुझे नाजायज केस के अंदर बंद कर दिया गया होगा. मैनें कभी कानून नहीं तोड़ा है.
मुझे नाजायज केस में जेल में डाल देंगे
इमरान खान ने कहा, 'जब तक मेरी बात आप तक पहुंचेंगी, मुझे नाजायज केस में जेल में बंद कर दिया गया होगा. पाक में जम्हूरियत दफन हो गई है. पाक की कौम 50 साल से मुझे जानती है. मैनें कभी कानून नहीं तोड़ा है, जो भी किया संविधान के अंदर रह कर किया और आज भी कर रहा हूं. हमें अपनी आजादी के लिए जिहाद करना पड़ेगा. निकलना पड़ेगा. घर में बैठने का वक्त चला गया है, आपको निकलना पड़ेगा आपको जद्दोजहद करनी पड़ेगी. निजाम के खिलाफ खौफ को तोड़ना होगा.
PTI कार्यकर्ता कर रहे हंगामा
बता दें कि इमरान खान के खिलाफ आए फैसले के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन में फायरिंग की घटना भी हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन ने इस्लामाबाद की ओर जाने वाली तीन प्रमुख रास्तों को अवरुद्ध कर दिया है.
चुनाव आयोग ने सुनाया फैसला
गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने संविधान के अनुच्छेद 63 (पी) के तहत सर्वसम्मति से खान के खिलाफ फैसला सुनाया. ईसीपी द्वारा घोषित निर्णय में, यह कहा गया है कि खान अब नेशनल असेंबली के सदस्य नहीं हैं और उनकी प्रतिक्रिया 'सही नहीं' थी. फैसले के अनुसार, खान भ्रष्ट आचरण में शामिल थे और नेशनल असेंबली में उनकी सीट खाली घोषित कर दी गई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर