Imran Khan Latest News: पाकिस्तान (Pakistan) से इस वक्त की बड़ी खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के घर पुलिस पहुंची गई है. आशंका जताई जा रही है कि इमरान खान को गिरफ्तार करने की तैयारी है. इमरान खान के इस्लामाबाद (Islamabad) वाले घर पुलिस पहुंच गई है. तोशखाना केस (Toshakhana Case) में इमरान की गिरफ्तारी हो सकती है. इमरान खान शहबाज सरकार (Shehbaz Govt) के खिलाफ जलसे की तैयारी में थे. पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के इस्लामाबाद वाले घर पर पुलिस के पहुंचने के बाद इमरान खान के घर के बाहर उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ता जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस इमरान की गिरफ्तारी का वारंट अपने साथ लाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फवाद चौधरी ने दी धमकी


पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, इमरान खान के ज़मन पार्क (Zaman Park) वाले घर पर पुलिस पहुंच गई है. इस पाकिस्तान पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने कहा कि इमरान खान को गिरफ्तार करने कोई भी प्रयास हालात को और खराब कर देगा. मैं अयोग्य और एंटी-पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देता हूं कि देश को और ज्यादा संकट की तरफ ना धकेलें. संवेदनशील फैसला करें.


इमरान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट


बता दें कि बीते 28 फरवरी को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने जारी किया था. ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस आज सिर्फ इमरान खान को नोटिस देने के लिए उनके घर पर गई है. गिरफ्तारी की कार्रवाई को बाद में किया जा सकता है.


पीटीआई कार्यकर्ताओं का हंगामा


हालांकि, इमरान के घर के बाहर जमा पीटीआई कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, सभी कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे