नई दिल्‍ली : ख़ुफ़िया एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान (Pakistan) में खालिस्तान समर्थित आतंकियों के बीच हुई बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में भारत (India) में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने पर फैसला लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ख़ुफ़िया एजेंसियों को शक है कि पंजाब में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान के जरिये हथियारों की सप्लाई की कोशिशें तेज की जा सकती हैं. आतंकी गुट बब्बर खालसा और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स पाकिस्तानी हैंडलर के जरिये हथियारों की पंजाब में स्मगलिंग की कोशिश में है. राजस्थान और हरियाणा में भी खालिस्तान समर्थित गुटों की मूवमेंट देखी गई है. 


ख़ुफ़िया इनपुट के बाद सरकार ने बीएसएफ, एनआईए, रॉ और आईबी से खालिस्तान समर्थित आतंकियों से जुड़ी गतिविधियों पर नज़र रखने को कहा गया है.


पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा के आसपास सक्रिय स्मगलरों पर निगरानी बढ़ाई गई है, जिससे हथियारों की स्मगलिंग की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके. ख़ुफ़िया एजेंसी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी हैं, जहां खालिस्तानी समर्थित आतंकियों को भारत पर हमले करने की ट्रेनिंग दी जा रही है.