Pakistan Viral News: सोशल मीडिया पर जब भी कहीं कुछ अनोखी रिपोर्टिंग की चर्चा होती है तो लोगों को पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब (Chand Nawab) याद आ ही जाते हैं. उनका एक वीडियो इतना वायरल हुआ था कि उनके किरदार को बॉलीवुड की एक मशहूर फिल्म में भी दर्शाया गया था. ऐसे में जब लोग तूफान बिपरजॉय की दहशत से डरे हैं तो उस तनाव को दूर करता हुआ एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग चांद नवाब पार्ट टू बता रहे हैं. इसमें रिपोर्टर कवरेज के दौरान लोगों को तूफान की जानकारी देते देते अचानक नदी में कूद जाता है. चक्रवात बिपरजॉय की रिपोर्टिंग करने वाले इस संवाददाता के तूफानी अंदाज को देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप भी देखिए वायरल वीडियो


वायरल हो रहे इस वीडियो में पत्रकार अपना नाम अब्‍दुर रहमान बता रहा है, उसकी रिपोर्टिंग का अंदाज लोगों को खूब हंसा रहा है. इस वीडियो में रिपोर्टर को कहते हुए सुना जा सकता है, 'आज भी समंदर कितना गहरा है कि हमारा कैमरामैन आपको दिखाएगा कि कैसे मछुआरों ने अपनी किश्तियों को किनारे पर खड़ा कर दिया है. मैं आपको पानी में कूदकर बताऊंगा कि पानी कितना गहरा है और कितने नीचे तक जाना पड़ता है.'


इसके बाद रिपोर्टर सीधा पानी में छलांग लगा देता है. उसके कूदते ही वहां खड़े लोगों की हंसी सुनी जा सकती है. इसके बाद वो नाव के करीब जाता है और बताता है कि पानी काफी गहरा है. संवाददाता अब्‍दुर रहमान की इस रिपोर्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस दौरान रिपोर्टर ने ये भी कहा पानी इतना गहरा हो चुका है कि इसके आगे सभी मसले फेल हैं. ऐसे में आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो-