इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने अमेरिका (America) द्वारा उसे 'कंट्रीज ऑफ पर्टीकुलर कंसर्न' यानी 'विशेष चिंता वाला देश' घोषित किए जाने को ‘मनमाना और चुनिंदा आंकलन’ बताते हुए खारिज कर दिया है. पाकिस्तान ने कहा कि यह पूरी तरह से जमीनी हकीकत से परे है और इस कवायद की विश्वसनीयता पर गंभीर संदेह होता है.


ये देश भी हैं लिस्ट में शामिल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान, चीन, ईरान, उत्तर कोरिया और म्यांमा सहित कई राष्ट्रों को बुधवार को 'कंट्रीज ऑफ पर्टीकुलर कंसर्न' बताया. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, ‘मैं बर्मा (म्यांमा), पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (चीन), इरीट्रिया, ईरान, डीपीआरके (कोरिया), पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ संस्थागत हिंसा और गंभीर उल्लंघन में शामिल होने या बर्दाश्त करने के लिए ‘विशेष चिंता वाले देश’ घोषित करता हूं.’


यह भी पढ़ें: डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स पर नकेल कसने की तैयारी, सरकार करने जा रही ये काम


पाकिस्तान दे रहा ये दलील


पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि पाकिस्तान को ‘विशेष चिंता वाला देश’ घोषित करना ‘पूरी तरह से जमीनी हकीकत से परे है और इस कवायद की विश्वसनीयता पर गंभीर संदेह होता है.’ उन्होंने कहा, ‘इस प्रकार नामकरण करने से दुनियाभर में धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा नहीं मिलता है.’


LIVE TV