Pakistan News: पाकिस्तानी कोर्ट ने पूर्व PM शहबाज शरीफ को किया बरी, इस मामले में दी राहत
Pakistan Corruption News: शहबाज शरीफ तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. उनके पक्ष में NAB ने निचली अदालतों को कानून में संशोधनों पर फैसले के खिलाफ अपील पर निर्णय लिए जाने तक अंतिम आदेश रोकने की अपील की.
Pakistan Former PM Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मौजूदा संघीय कार्यवाहक कैबिनेट के दो सदस्यों को एक बड़े आवासीय भ्रष्टाचार घोटाले में शनिवार को बरी कर दिया गया. जवाबदेही अदालत लाहौर के न्यायाधीश अली जुल्करनैन अवान ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी निकाय की रिपोर्ट पर ‘आशियाना-ए-इकबाल आवासीय योजना’ भ्रष्टाचार मामले में शहबाज, संघीय कैबिनेट सदस्यों- फवाद हसन फवाद और अहद खान चीमा तथा अन्य को बरी कर दिया.
NAB ने प्रस्तुत की रिपोर्ट
बता दें कि शहबाज शरीफ (72) तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के अभियोजक वारिस अली जंजुआ ने उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश की व्याख्या पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें निचली अदालतों को कानून में संशोधनों पर फैसले के खिलाफ अपील पर निर्णय लिए जाने तक अंतिम आदेश देने से रोक दिया गया था.
अभियोजक ने दी ये दलील
वारिस अली जंजुआ ने अदालत से कहा कि शीर्ष अदालत का स्थगन आदेश (इस मामले में) बरी करने की याचिकाओं पर लागू नहीं होता है, क्योंकि निचली अदालत ने उन पर गुण-दोष के आधार पर सुनवाई की थी और कानून में संशोधनों का कार्यवाही से कोई लेना-देना नहीं है.
शरीफ बंधुओं को मिलती रहती है राहत
ऐसे में NAB की रिपोर्ट पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने आरोपियों के आवेदन को स्वीकार कर लिया और उन्हें बरी कर दिया. जज ने अपने फैसले में कहा कि मामले में दोषसिद्धि की कोई संभावना नहीं है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अपदस्थ किए जाने के बाद से नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अन्य सदस्यों को भ्रष्टाचार के मामलों पर अदालतों से राहत मिलती रही है.