लाहौर: जालियांवाला बाग जनसंहार की 100वीं बरसी पर पहली बार पाकिस्तान ने दुर्लभ दस्तावेजों की प्रदर्शनी लगाई है. लाहौर हैरिटेज म्यूजियम में छह दिन तक चलने वाली एक प्रदर्शनी शनिवार को लगाई गई है, जिसमें 1919 के इस जघन्य हत्याकांड और पंजाब में मार्शल लॉ से जुड़े कम से कम 70 ऐतिहासिक दस्तावेज सार्वजनिक किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे एक वर्ष पहले पाकिस्तान ने क्रांतिकारी नेता भगत सिंह पर चले मुकदमे से जुड़े कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किए थे.


 



पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लेखागार विभाग के निदेशक अब्बास चुगतई ने बताया, सरकार ने विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं तथा प्रख्यात हस्तियों से जुड़े प्राचीन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का निर्णय किया है ताकि लोग जान सकें कि उस दौर में क्या हुआ था. 


उन्होंने कहा कि संरक्षित दस्तावेजों को जनसंहार की 100वीं बरसी पर जारी किया जा रहा है और आने वाले समय में ऐसा किया जाता रहेगा.