इस्लामाबाद: इमरान खान (Imran Khan) का ‘नया पाकिस्तान’ आर्थिक रूप से बदहाल हो गया है. मुल्क चलाने के लिए उसे दूसरे देशों के सामने झोली फैलानी पड़ रही है. हालांकि, इसके बावजूद इसके नेताओं का दिमाग ठिकाने नहीं आया है. वो अब भी ऐसे अकड़ दिखा रहे हैं, जैसे पाकिस्तान कर्ज ले नहीं रहा, बल्कि बांट रहा है. कम से कम पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) की वायरल तस्वीर देखकर तो यही लग रहा है. इस तस्वीर के लिए उनकी सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई जा रही है. 


कर्ज लेने के बाद भी ऐसी अकड़


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पाकिस्तान में सऊदी राजदूत (Saudi Ambassador) के सामने अपमानजनक तरीके से अकड़कर बैठे नजर आ रहे हैं. कुरैशी की इस हरकत को लेकर लोगों में नाराजगी है. उनके अपने ही उन्हें निशाना बना रहे हैं. बता दें कि हाल ही में सऊदी अरब ने पाकिस्तान को कर्ज देने पर सहमति जताई थी. 



ये भी पढ़ें -कोरोना नियम तोड़ने वालों को सरेआम बेइज्जत कर रहा चीन; पुलिस ने निकाली परेड


लोग बोले मंत्री की ये हरकत गैर-इस्लामी


इस्‍लामाबाद में सऊदी राजदूत नवाफ बिन सैद अल मलकी (Nawaf bin Said al-Malki) के सामने अकड़कर बैठे पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया है. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, तस्वीर में कुरैशी अपना जूता सऊदी राजदूत की ओर किए दिखाई दे रहे हैं, जिसे अपमान करार दिया जा रहा है. सऊदी के लोग तो PAK मंत्री की इस बेहूदगी पर नाराज हैं, पाकिस्तान में भी उन्हें लेकर गुस्सा है. वो इसे 'अपमान' और 'गैर-इस्लामी' बता रहे हैं.


‘अतिथि का सम्मान, इस्लाम का शिष्टाचार’


ISESCO के पूर्व निदेशक जनरल अब्दुलअजीज ओथमान अल्टवाइजरी ने शाह महमूद कुरैशी के इस अंदाज को गैर-इस्लामिक बताया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है, ‘सऊदी राजदूत की तरफ विदेश मंत्री का पैर दिखाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है, अतिथि का सम्मान करना इस्लाम का शिष्टाचार है’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि हम सभी सऊदी दोस्तों से क्षमा चाहते हैं कि हमारे विदेश मंत्री ने कुछ ऐसा किया जो अस्वीकार्य है’. गौरतलब है कि इसी साल नवंबर में पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए इमरान खान ने सऊदी अरब से तीन अरब डॉलर कर्ज लिए हैं.