कोरोना नियम तोड़ने वालों को सरेआम बेइज्जत कर रहा चीन; पुलिस ने निकाली परेड
Advertisement
trendingNow11059576

कोरोना नियम तोड़ने वालों को सरेआम बेइज्जत कर रहा चीन; पुलिस ने निकाली परेड

चीन COVID नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रहा है. इसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर शर्मिंदा भी किया जा रहा है. दक्षिणी चीनी शहर जिंगशी में बंदूकधारी पुलिसकर्मियों ने नियम तोड़ने वालों को पूरे शहर में घुमाया. 

फोटो: Nypost

बीजिंग: कोरोना (Coronavirus) से बढ़ते मामलों से चीन (China) इस कदर खौफ में आ गया है कि नियम तोड़ने वालों को सरेआम बेइज्जत किया जा रहा है. दक्षिणी चीनी शहर जिंगशी (Jingxi) में बंदूकधारी पुलिसकर्मियों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू नियमों के उल्लंघन पर लोगों की परेड निकाली. आरोपियों को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया गया, ताकि दूसरे ऐसा करने की हिम्मत न करें. बताया गया है कि चार लोगों ने कथित तौर पर वियतनाम के साथ बंद सीमा पर प्रवासियों की सहायता करके कोविड नियमों को तोड़ा है.

  1. दक्षिणी चीनी शहर जिंगशी में निकाली गई परेड
  2. चार नागरिकों पर लगा नियम तोड़ने का आरोप
  3. चीन में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

हाथ में थमाई नाम लिखी तख्तियां 

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना नियम तोड़ने के चार आरोपियों को सफेद सूट पहनाकर गुआंग्शी के जिंगशी शहर में परेड कराई गई. इस दौरान दंगा-रोधी पुलिस भी मौजूद थी. चारों लोगों के हाथों में तख्तियां भी पकड़ाई गई थीं, जिन पर उनकी तस्वीर और नाम लिखा था. बता दें कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने पाबंदियों को फिर से लागू कर दिया है. पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं को बंद रखा गया है. जिंगशी शहर की सीमा वियतनाम से लगती है. 

ये भी पढ़ें -इस शहर के बीच नदी के भीतर से निकालने हैं 1400 टन के बम, वरना आ सकती है तबाही!

प्रशासन ने लोगों को दी चेतावनी

एक स्थानीय समाचार चैनल ने बताया कि परेड के जरिए प्रशासन ने जनता को चेतावनी दी है कि अगर लोग ऐसा करते हैं, तो उनके साथ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. केवल जिंगशी ही नहीं चीन के कई अन्य शहरों में भी कड़े नियम लागू किए गए हैं. शीआन प्रशासन ने यहां तक कहा है कि अगर कोई भी ड्राइविंग करते हुए पाया गया, तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा. शीआन में हाल ही में 172 नए कोविड मामले सामने आए थे. दरअसल, चीन विंटर ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए सख्ती कर रहा है. क्योंकि यदि केस ऐसे बढ़ते रहे तो फरवरी में होने वाला ये आयोजन खटाई में पड़ सकता है. 

घरों में कैद होने को मजबूर लोग

चीन के लिए कोरोना का डेल्टा वेरिएंट खतरा बना हुआ है. जिस तरह से लगातार मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए सरकार बुरी तरह घबरा गई है. शीआन शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. यही वजह है कि यहां लोगों को घरों में कैद कर दिया गया है. प्रशासन ने कहा है कि वाहनों को सड़कों पर उतरने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब वह किसी बीमार की मदद कर रहे हैं. नियम तोड़ने वालों को जेल के साथ-साथ जुर्माना भी भरना पड़ेगा.

 

Trending news