`PAK के पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा हीरोइनों के साथ करते थे सेक्स`, खुलासे के बाद पाकिस्तान में भूचाल
Pakistan के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दावा किया गया कि जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ रह चुके जनरल फैस इन पाकिस्तानी एक्ट्रेस को खुफिया एजेंसी के मुख्यालय में बुलाते थे और उनके साथ जिस्मानी रिश्ते बनाते थे.
Pakistan Former Army Chief: पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. लंदन में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल राजा ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना के आला अधिकारी एक्ट्रेसेस का इस्तेमाल देश के आला नेताओं को हनीट्रैप करने के लिए करते थे. उन्होंने दावा किया कि जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ रह चुके जनरल फैस इन पाकिस्तानी एक्ट्रेस को खुफिया एजेंसी के मुख्यालय में बुलाते थे और उनके साथ जिस्मानी रिश्ते बनाते थे.
आरोपों पर एक्ट्रेसेस ने क्या कहा?
बता दें कि आदिल राजा एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उनके 3 लाख सबस्काईबर्स हैं. आदिल राजा के चैनल का नाम सोल्डर स्पीक्स है. उन्होंने अपने चैनल पर ही ये खुलासा किया. आदिल राजा ने दावा किया कि पाकिस्तान की टॉप मॉडल का इस्तेमाल देश के सैन्य अधिकारी अपने फायदे के लिए करते हैं. ये आईएसआई के अधिकारी नेताओं और देश के अन्य पॉवरफुल लोगों को हनीट्रैप करने के लिए इन एक्ट्रेस को उनके पास भेजते हैं और फिर उनका वीडियो बना लेते हैं.
इस दावे के बाद आदिल राजा का वीडियो सोशल मीडिया में मेहविश हयात, माहिरा खान, सजल अली और कुब्रा खान की फोटोज के साथ वायरल हो गया. दरअसल आदिल राजा ने अपने खुलासे में एक्ट्रेसेस का नाम नहीं बताया. उन्होंने केवल शॉर्ट नेम बताया. राजा ने MH, MK और SA नाम बताया.
बाद में आदिल राजा ने सफाई देते हुए कहा कि उन नामों में पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में कई मॉडल और एक्ट्रेसेस हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी नाम का ना तो समर्थन करता हूं और न ही सोशल मीडिया पर किसी नाम लिए जाने की निंदा करता हूं. उधर आदिल राजा के इस दावे पर पाकिस्तान में भूचाल आ गया है.
मेहविश हयात, माहिरा खान, सजल अली और कुब्रा खान ने आदिल राजा के दावे की कड़ी निंदा की है. वहीं उनके प्रशंसकों ने एक्ट्रेसेस को मानहानि का मुकदमा करने की सलाह दी है. सजल अली ने कहा कि ये उनके चरित्र को बदनाम करने की कोशिश है.
इस बीच कुब्रा खान ने कहा कि वह पूर्व पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी के खिलाफ कानून कार्रवाई करने जा रही हैं. उन्होंने आदिल राजा को तीन दिनों के अंदर सबूतों के साथ सामने आने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा, मैं शुरू में तो शांत रही, क्योंकि मुझे पता है कि फर्जी वीडियो मेरी पहचान को खराब नहीं कर सकता, लेकिन अब बहुत हुआ. आपको लगता है कि कोई रैंडम लोग मुझपर बैठे बैठ उंगली उठाएंगे और मैं चुप रहूंगी तो आपकी सोच है. तो आदिल राजा आप आरोप लगाने से पहले पहले सबूत दिखाएं. उन्होंने आगे कहा कि आपको 3 दिन के अंदर सबूत के साथ सामने आना होगा. नहीं तो मैं आपके के खिलाफ केस करूंगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.