Pakistan Latest Update: क्या भारत वापसी का अंजू का बदल गया है इरादा, इस वजह से लग रहे कयास; देखें ताजा वीडियो
Anju- Nasrullah Khan: भारत से पाकिस्तान गई अंजू जोसेफ क्या वाकई अपना वीजा खत्म होने से पहले 20 मई को भारत वापस लौट आएगी? यह कयास इसलिए लग रहे हैं क्योंकि वह खैबर पख्तूनख्वा और इस्लामाबाद के बीद चक्कर लगाती देखी गई है.
Anju- Nasrullah Khan News in Pakistan: अपने दोस्त नसरुल्ला खान से मिलने पाकिस्तान गई अंजू जोसेफ का क्या भारत वापसी का इरादा बदल गया है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इन दिनों वह नसरुल्ला खान के साथ खैबर पख्तूनख्वा से लेकर इस्लामाबाद तक के चक्कर लगा रही है. बताया जा रहा है कि उसका वीजा 20 अगस्त को खत्म हो रहा है और अब वह उसे बढ़वाने की कोशिश में जुटी है. वहां नसरुल्ला खान उसे पाकिस्तान की नागरिकता दिलवाने के लिए अधिकारियों से संपर्क करने में लगा है.
सामने आए अंजू के 2 नए वीडियो
हाल में अंजू जोसेफ (Anju- Nasrullah Khan) के 2 नए वीडियोज सामने आए हैं. इनमें एक अन्य पाकिस्तानी युवती के साथ है, जो संभवत नसरुल्लाह खान के परिवार से है. इन वीडियोज में अंजू ने सूट-सलवार और चश्मा पहन रखा है. इन वीडियोज के साथ गाना भी जोड़ा गया है, जिसमें से एक में उसके इस्लाम कबूल करने पर खुशी जताई गई है. पाकिस्तान एक पत्रकार ने इन वीडियोज को ट्वीट कर दावा किया है कि अंजू इस्लामाबाद में है. उसने यह भी बताया कि जल्द ही नसरुल्ला खान और अंजू प्रेस वार्ता करके पाकिस्तान सरकार से अंजू के लिए स्थाई नागरिता देने की अपील कर सकते हैं.
जुलाई में झूठ बोलकर घर से निकली थी अंजू
बताते चलें कि अंजू जोसेफ (Anju- Nasrullah Khan) गोवा में रहने वाली अपनी बहन से मिलने की बात कहकर जुलाई में घर से निकली थी और इसके बाद फ्लाइट पकड़कर पाकिस्तान पहुंच गई. वहां जाने की तैयारी उसने 3 साल से कर रखी थी. इसके लिए उसने भारतीय पासपोर्ट बनवाने के साथ ही पाकिस्तान का वीजा भी हासिल किया था. वहां जाने के बाद खबर आई कि कि उसने इस्लाम कबूल कर नसरुल्ला से निकाह कर लिया है और अब उसका नाम फातिमा हो गया है.
इस्लाम कबूल करने पर इनामों की बरसात
हालांकि जब अंजू ने अपने पिता से बात की तो उसने इन सब बातों को बकवास बताया और कहा कि वह छुट्टी मनाने के लिए आई है और 20 अगस्त तक वापस लौट जाएगी. लेकिन उसके बाद नसरुल्ला के साथ रोमांटिक अंदाज में वायरल हुए उसके वीडियो ने साफ कर दिया कि वह झूठ बोल रही है. उसके इस्लाम कबूल करने से खुश खैबर पख्तून्ख्वा के बिजनेसमैन तुफैल खान ने उन्हें एक प्लॉट गिफ्ट किया. जबकि इस्लामाबाद के बिजनेसमैन राजा मोहम्मद ताबिश ने भी कई वेडिंग गिफ्ट दिए.
पाकिस्तान में स्थाई बसने का इरादा!
अब जैसे-जैसे 20 अगस्त की तारीख नजदीक आ रही है, अंजू जोसेफ (Anju- Nasrullah Khan) की भारत वापसी पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. इसका इशारा अंजू ने अपने एक इंटरव्यू में कर दिया था. उसने कहा था कि वह भारत वापस जाना चाहती है लेकिन वहां पर उसकी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि वह लंबे वीजा या पाकिस्तान की स्थाई नागरिकता लेकर वहीं पर बसने का इरादा कर चुकी है. हालांकि इस बारे में अभी उसकी ओर से अधिकृत ऐलान का आना बाकी है.