Pakistan Army Chief: पाक के नए सेना प्रमुख मुनीर के लिए बाधा बने राष्ट्रपति अल्वी का भारत से खास रिश्ता, इनके पिता को नेहरू लिखते थे लेटर
Pakistan New Army Chief: पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ का नाम पीएम शहबाज शरीफ ने फाइनल कर दिया है. हालांकि उनकी नियुक्ति पर आखिरी मोहर पाक के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ही लगाएंगे. जिस अल्वी पर सबकी निगाहें हैं उनका भारत से खास कनेक्शन है, जिसके बारे में कम लोग जानते हैं.
Pakistan President Arif Alvi: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर को पाकिस्तान का नया आर्मी चीफ बनाने का फैसला किया है. हालांकि उनकी नियुक्ति पर आखिरी मोहर पाक के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ही लगाएंगे. उनकी मंजूरी के बिना नए आर्मी चीफ की नियुक्ति संभव नहीं है. ऐसे में हर किसी का फोकस अल्वी पर ही है. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी जो पाकिस्तान के प्रथम नागरिक हैं, उनका भारत से खास कनेक्शन रहा है और इस कनेक्शन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. कनेक्शन ऐसा कि आरिफ अल्वी के पिता को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लेटर लिखते थे. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं आखिर क्यों नेहरू ऐसा करते थे और अल्वी का भारत कनेक्शन क्या है.
विभाजन के बाद आगरा से पाक में बसा था अल्वी का परिवार
आरिफ अल्वी पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के बहुत खास दोस्तों में गिने जाते हैं. वह इमरान खान की पार्टी पीटीआई के संस्थापकों में से एक हैं. इंटरनेट और इमरान की पार्टी पीटीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, आरिफ अल्वी के पिता पंडित नेहरू के डेंटिस्ट थे. 1947 में जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो उसके बाद आरिफ के पिता आगरा से पाकिस्तान में जाकर बस गए.
बंटवारे के बाद नेहरू लेटर से करते कंसल्ट
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) की वेबसाइट पर अगर आप आरिफ अल्वी की बायोग्राफी पर नजर डालेंगे तो वहां मिलेगा कि इनके पिता डॉ हबीब उर रहमान इलाही अल्वी देश के बंटवारे से पहले नेहरू के डेंटिस्ट थे. विभाजन के बाद भी नेहरू इनसे पत्र के जरिये कंसल्ट करते थे. इनके परिवार के पास डॉ अल्वी को लिखे नेहरू के पत्र आज भी मौजूद हैं. आरिफ अल्वी का जन्म 1947 में कराची में हुआ था.
खुद भी डेंटिस्ट हैं आरिफ अल्वी
आरिफ अल्वी ने अपने करियर की शुरुआत डेंटिस्ट के रूप में ही की थी. उन्होंने लाहौर और अमेरिका से अपनी डिग्रियां हासिल की थीं. यही नहीं, 2007 में उन्हें एफडीआई वर्ल्ड डेंटल फेडरेशन का काउंसलर चुना गया. आरिफ अल्वी की पत्नी का नाम समीना अल्वी है और इनके चार बच्चे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं