पाकिस्तान: पेशावर से 3 महीने पहले गायब हुआ था सिख युवक, खैबर पख्तूनख्वा से पुलिस ने किया बरामद
अविनाश सिंह 28 फरवरी को पेशावर कैंट के गुलबर्ग इलाके से लापता हो गया था. उसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है.
पेशावर: पाकिस्तान में फरवरी से लापता एक सिख युवक को पुलिस ने देश के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक गांव से बरामद किया है. उसका अपहरण उनके घर से कर लिया गया था.
पेशावर कैंट इलाके से गायब हुआ था सिख युवक
अविनाश सिंह 28 फरवरी को पेशावर कैंट के गुलबर्ग इलाके से लापता हो गया था. उसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है. पुलिस के मुताबिक, सिंह कोहाट जिले के लाची तहसील के पास एक गांव में पाया गया. उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं ने उसका बुरी तरह उत्पीड़न किया था इसलिए उसे पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार
अपहरण में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक महिला भी शामिल है. उसके पिता ने मामला दर्ज कराया था. सिंह के परिवार के सदस्यों ने बताया कि अपहर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की.
एसएसपी ने की पीड़ित से मुलाकात
पेशावर के एसएसपी (अभियान) यासीर आफरीदी और एसपी सिटी अतीक शाह ने अस्पताल में सिंह से मुलाकात की और उसके स्वास्थ्य का जायजा लिया. आफरीदी ने कहा कि मामले में सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा.