रेप पीड़िता से ही मेडिकल टेस्टिंग के लिए 25 हजार रुपये वसूलेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान में महिलाओं की खराब स्थिति किसी से छिपी नहीं है. इसके बावजूद अब रेप जैसे मामलों में उन्हें ही मेडिकल टेस्ट कराने के पैसे देने पड़ेंगे. वो भी 25 हजार रुपये तक. यही नहीं, पाकिस्तान में पोस्टमार्टम कराने के लिए भी फीस देगी पड़ेगी.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में महिलाओं की खराब स्थिति किसी से छिपी नहीं है. इसके बावजूद अब रेप जैसे मामलों में उन्हें ही मेडिकल टेस्ट कराने के पैसे देने पड़ेंगे. वो भी 25 हजार रुपये तक. यही नहीं, पाकिस्तान में पोस्टमार्टम कराने के लिए भी फीस देगी पड़ेगी. इस तरह की खबर द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने छापी है.
रेप पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए देगी होगी फीस
पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी के फॉरेंसिक विभाग ने नया आदेश जारी किया है. जिसमें रेप पीड़िता के मेडिकल टेस्ट के लिए 25 हजार रुपयों की फीस देनी होगी. जबकि सामान्य शवों के पोस्टमार्टम के लिए 5,000 रुपयों की फीस लगेगी. इस बात का फैसला 14 फरवरी को लिया गया, जिसे यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट कमेटी ने पास किया. इसके अलावा अन्य कई तरह की फीस भी बढ़ाई गई है. जिसमें शवों को कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए 1 हजार 500 रुपये हर दिन की फीस तय की गई है. अगर किसी मामले में डीएनए टेस्टिंग की जरूरत पड़ी, तो उसके लिए 18,000 रुपये की फीस तय की गई है.
ये भी पढ़ें: Unnao Case में बड़ा खुलासा, Poison देकर की गई लड़कियों की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
कैसे मिलेगा न्याय?
विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि यहां ड्रग्स की जांच के लिए 3,000 रुपये, यूरीन टेस्टिंग के लिए 2,000, लिकर टेस्टिंग के लिए 2,000 और जहर का पता लगाने के लिए 4,000 रुपए की फीस लगती है. एक महिला अधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि यहां की पुलिस अपनी गाड़ी के लिए डीजल के पैसे तो लेती ही है. ऐसे में अगर सबकुछ पीड़ित को ही करना पड़ेगा, तो लोग न्याय मांगने कैसे आएंगे? अगर किसी रेप पीड़ित के पास 25 हजार रुपये न हुए तो?