VIDEO: पाकिस्तान के इस सब्जी वाले को लगते हैं `झटके`, सामने आई ये है वजह
सब्जी वाले से जब पूछा गया कि उनको झटके लगने की वजह क्या है? क्या किसी बीमारी की वजह से झटके लगते हैं, तो उसने हैरान करने वाली वजह बताई.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) का एक सब्जी वाला सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा में है. इस सब्जी वाले की दुकान पर सिर्फ खरीदारी के लिए ही भीड़ नहीं जुट रही बल्कि सैकड़ों लोग सिर्फ इसे देखने के लिए आ रहे हैं. सब्जी वाले को 'करंट' के झटके लगते हैं, इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
क्यों लगते हैं झटके?
पाकिस्तान (Pakistan) के मियांवाली के रहने वाले वजीर खान सब्जी बेचते हैं. उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वे सब्जी बेचने के दौरान झटके खाते दिख रहे हैं. पाकिस्तान के एक होस्ट ने वजीर खान से बात करते हुए वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है. होस्ट से बात करने के दौरान भी वजीर खान को झटके लग रहे हैं. होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या कोई बीमारी है जिसकी वजह से झटके आते हैं?