China massive earthquake strikes Sichuan: चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में सोमवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भूकंप से हुए नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं कुछ अधिकारियों ने अभी तक 7 लोगों की मौत की जानकारी साझा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आया और भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर से जमीन से 16 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था.


बहुत बड़े इलाके में दिखा असर


भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी से 39 किलोमीटर दूर स्थित था और भूकंप के केंद्र के पांच किलोमीटर के दायरे में कई गांव आते हैं. भूकंप के झटके सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु में भी महसूस किए गए, जो भूकंप के केंद्र से 226 किलोमीटर दूर स्थित है.


सहम उठे लोग


चीन के सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में चेंगदु में इमारतों को हिलता हुआ देखा जा सकता है. फिलहाल अभी किसी इमारत को नुकसान पहुंचने की जानकारी नहीं है. स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है जो लगातार जायजा ले रहा है. वहीं जिन इलाकों पर ज्यादा असर दिखा वहां के लोगों को फिलहाल सचेत रहने के लिए कहा गया है. इस भूकंप से प्रभावित हुए लोगों ने मीडिया को बताया कि काफी देर तक झटके महसूस किए गए. उन्होंने कहा पहला झटका ही इतनी तेज था कि लगा बिल्डिंग की गिर जाएगी. वहीं भूकंप के बाद बचने के लिए कई लोग खाली पड़े मैदान और पार्कों की ओर भागते नजर आए.


2008 के भूकंप में हुई थी 90000 लोगों की मौत


सिचुआन प्रांत तिब्बत के पड़ोस में स्थित है और भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है. इस प्रांत में 2008 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें करीब 90,000 लोगों की मौत हो गयी थी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर