Bilawal Bhutto: पाकिस्तान-चीन की दोस्ती पर क्या बोले PAK के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, नहीं होगा यकीन
Pakistan-China Ties: पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री ने अपने हर मौसम के साथी देश चीन (China) के नागरिकों की मौत पर दुख जताते हुए दोनों देशों के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Bilawal Bhutto Zardari on China-Pakistan Tie: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने कहा है कि वह किसी को भी पाकिस्तान और चीन के बीच चट्टानी दोस्ती को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देंगे. पाकिस्तानी मंत्री बिलावल ने यह भी कहा है कि कराची विश्वविद्यालय (Karachi University) में चीनी शिक्षकों पर हमले को परिवार पर हमला माना जाएगा.
चीनी नागरिकों की शोकसभा में बोले बिलावल
समा टीवी में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बिलावल ने पिछले महीने कराची विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट में आत्मघाती हमले में मारे गए चीनी शिक्षकों के लिए आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए ये टिप्पणी की थी. बताते चलें कि पाकिस्तान में एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा चीनी शिक्षकों को ले जा रही वैन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में संस्थान के निदेशक समेत तीन चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी. हमले में कुल चार लोगों ने जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें- Weather News: 48 डिग्री तक पहुंचा पारा, IMD ने बताया चिलचिलाती गर्मी से कब मिलेगी राहत?
मृतक मेरे लिए असीफा और बख्तावर जैसे: बिलावल
बिलावल भुट्टो जरदारी ने उस हमले में मारे गए चीनी शिक्षकों की तुलना अपनी बहनों असीफा और भाई बख्तावर से करते हुए कहा, 'मैं पाकिस्तानी लोगों को बताना चाहूंगा कि चान, जो पाकिस्तानियों को चीनी भाषा सिखा रही थीं, का जन्म 1994 में हुआ था. मेरी बहन, असीफा का जन्म 1993 में हुआ था. डिंग, जो यहां पढ़ा रहीं थीं, का जन्म 1990 में हुआ था. मेरी बहन बख्तावर का जन्म 1990 में हुआ था.'
जरदारी ने कहा, हमें ये भी सोचना होगा कि मारे गए लोग हमारे लोगों को पढ़ाने के लिए हमारे लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए यहां आए थे.
ये भी पढ़ें- Paksitan: जेल जाने से फिर बचे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ और उनका बेटा, जानिए मामला
ये हमला चीन-पाकिस्तान की दोस्ती पर वार
बिलावल ने जोर देते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ इन लोगों पर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान-चीन की दोस्ती पर भी हुआ एक गहरा वार है. विदेश मंत्री ने आगे कहा, 'अब यह हर पाकिस्तानी की जिम्मेदारी है कि हम इस मुद्दे को ऐसे आगे बढ़ाएं जैसे कि हमारे अपने भाइयों और बहनों पर हमला किया गया हो.'
ये भी पढ़ें- Imran Khan: 'पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराना होता ज्यादा बेहतर', जानिए क्यों इमरान खान ने कही ऐसी बात
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सियालकोट की पुलिस कार्रवाई कर रही है, इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी के पुलिस अधिकारियों ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस और लाठीचार्ज किया है. आपको बता दें कि सियालकोट के जलसे में ही इमरान ने दोहराया था कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है.
(इनपुट: IANS)