Trending Photos
IMD Weather Forecast today : करीब आधे से ज्यादा भारत भयानक गर्मी की चपेट में हैं. देश के कुछ राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से लेकर 48.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में यूपी (UP), उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट लेने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों से लेकर यूपी तक कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 'जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 और 17 मई को तेज हवाओं के साथ गरज, बारिश और ओले गिरने की संभावना है. उत्तर पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 16 और 17 मई को हल्की बारिश की संभावना है.'
हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 16 मई को आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं, उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में 14 और 15 मई को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है.
Isolated rainfall/thunderstorm likely over Jammu-Kashmir & Ladakh on 15th May. The rainfall activity likely to increase with scattered to fairly widespread light/moderate rainfall with
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 14, 2022
15 मई यानी आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली से सटे पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद में आज न्यूनतम पारा 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है. इसी तरह पहाड़ों की रानी शिमला में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो मनाली में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 27 डिग्री रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली वालों को तपती दोपहर और लू से कब मिलेगी राहत? IMD ने दिया ये जवाब
LIVE TV