एक्ट्रेसेस को समझा जाता है `फर्नीचर`.. कई हिट फिल्मों की हीरोइन ने खोले इंडस्ट्री के काले चिट्ठे; बताया- होता है जाति भेदभाव

Bollywood Actress Opens Up On Film Industry: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बेहद सी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है. हालांकि, इसके लिए उनको संघर्ष के साथ-साथ इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए आने वाली काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उनको कास्टिंग काउच जैसी चीजों का सामना करना पड़ा. इसी बीच, इंडस्ट्री की एक और मशहूर एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में इंडस्ट्री से जुड़े कई काले चिट्ठे खोले. बताया कैसे इंडस्ट्री में जाति भेदभाव के साथ-साथ एक्ट्रेसेस को क्या समझा जाता है?

वंदना सैनी Oct 13, 2024, 11:52 AM IST
1/5

एक्ट्रेस ने खोली इंडस्ट्री की पोल..

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने टैलेंट से खास पहचान बनाई, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई बार उन्होंने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच जैसी समस्याओं का खुलासा भी किया. अब एक और मशहूर एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में इंडस्ट्री से जुड़े कई कड़वे सच बताए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में जाति भेदभाव होता है औक एक्ट्रेसेस के लिए गलत सोच रखी जाती है. जिन्हें झेलना पड़ता है और आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

2/5

हिंदी सिनेमा में एक्ट्रेस ने बनाई अपनी पहचान

हम यहां 44 साल की कोंकणा सेन शर्मा की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के बीच अपने दमदार अभिनय के खास पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. 1983 में उन्होंने बंगाली फिल्म 'इंदिरा' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. जब वे बड़ी हुईं, तो उन्होंने बंगाली फिल्म 'एक जे आछे कन्या' से फिर से पर्दे पर वापसी की, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई. साल 2002 में, कोंकणा ऋतुपर्णो घोष की फिल्म 'तितली' में नजर आईं और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. 

3/5

कोंकणा ने बताया इंडस्ट्री का सच

हिंदी सिनेमा से लेकर बंगाली सिनेमा तक अपनी पहचान बनाने वाली कोंकणा ने हाल ही में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में लड़कियों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है और ये हरकतें इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोग करते हैं. इस वजह से कोई भी खुलकर इनके खिलाफ बोल नहीं पाता. साथ ही, उन्होंने ये भी बताया कि जाति के आधार पर भी भेदभाव होता है, जिससे कई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कोंकणा ने सुचरिता त्यागी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में लोगों के साथ जाति और वर्ग के आधार पर भेदभाव होता है. 

4/5

फिल्म इंडस्ट्री में होता है जाति भेदभाव

उन्होंने बताया कि सेट पर ये तय किया जाता है कि कौन कहां बैठेगा? किसे बैठने की इजाज़त होगी? किसे क्या खाना मिलेगा और कौन सा बाथरूम किसके लिए होगा? ये सभी चीज़ें जाति के आधार पर तय होती हैं, जो कि फिल्म इंडस्ट्री का एक कड़वा सच है. कोंकणा ने बताया कि अगर आप इंडस्ट्री में सीनियर एक्ट्रेस नहीं हैं, तो लोग आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते. कई बार आपको ऐसा महसूस कराया जाता है जैसे आप बस एक 'फर्नीचर' हैं, मतलब आपकी अहमियत नहीं समझी जाती. ऐसे माहौल में काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है. 

5/5

कोंकणा सेन शर्मा का वर्कफ्रंट

उन्होंने कहा कि वो तो सोच भी नहीं सकतीं कि इस तरह की स्थितियों को झेलना कितना कठिन होता होगा. कोंकणा सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' थी, जिसे उनकी मां अपर्णा सेन ने डायरेक्ट किया था. हालांकि, कोंकणा को असली पहचान फिल्म 'पेज 3' से मिली. इसमें उन्होंने विद्या बालन के साथ काम किया और जर्नलिस्ट के रोल में अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें बटोरीं. हाल ही में, उन्हें 'किलर सूप' नाम की सीरीज में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link