चूहों के आतंक से आप भी हो गए हैं परेशान? आजमाएं 6 कारगर तरीके; घर के आसपास भी नहीं भटकेंगे
सोचिए, आप रात को सो रहे हैं और अचानक आपको कुछ आवाज आती है. आप डर के मारे उठते हैं और देखते हैं कि आपके किचन में एक चूहा दौड़ रहा है. ये स्थिति बहुत ही डरावनी होती है. ये नन्हे से जीव न केवल आपके घर की साफ-सफाई को बिगाड़ते हैं बल्कि बीमारियां फैलाने का भी काम करते हैं. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने घर से चूहों को हमेशा के लिए भगा सकते हैं.
लहसुन
लहसुन की तेज गंध चूहों को दूर रखने में काफी कारगर होती है. आप लहसुन की कलियों को काटकर घर के विभिन्न कोनों में रख सकते हैं.
प्याज
प्याज की तेज गंध भी चूहों को पसंद नहीं आती. आप प्याज के टुकड़े को घर के उन जगहों पर रख सकते हैं जहां चूहे अक्सर दिखाई देते हैं.
मिर्च का पाउडर
चूहों को मिर्च की तीखी गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती. आप मिर्च का पाउडर घर के उन कोनों में डाल सकते हैं जहां चूहे ज्यादा दिखाई देते हैं.
पुदीने का तेल
पुदीने का तेल चूहों को दूर रखने में बहुत प्रभावी होता है. आप पुदीने के तेल को कॉटन बॉल में डालकर घर के कोनों में रख सकते हैं.
कपूर
कपूर की तेज गंध चूहों को पसंद नहीं होती. आप कपूर के टुकड़े को घर के कोनों में रख सकते हैं.
फिटकरी
फिटकरी को पानी में घोलकर स्प्रे बोतल में भर लें और इसे घर के उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चूहे अक्सर दिखाई देते हैं.