Aaj ka Rashifal: भगवान सूर्य के आशीर्वाद से आज सोने की तरह चमकेगा इन 5 राशियों का भाग्य, अटके काम भी होंगे पूरे; जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

Today Horoscope 08 November 2024 Rashifal, Daily Horoscope: 8 नवंबर शुक्रवार के दिन चंद्रमा शनि की राशि मकर में रहेंगे, जहां से चंद्रमा का गुरु और मंगल दो बड़े ग्रहों के साथ दृष्टि संबंध बनेगा. सप्तमी तिथि, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, सर्वार्थसिद्धि, रवि और शूल जैसे कई शुभ योग आज एक साथ बन रहे हैं. आज के दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सूर्य षष्ठी व्रत का पारण किया जाएगा. रात 11:53 से अगले दिन सुबह 11:23 बजे तक भद्रा ( पाताल) रहेगी. कैसा बीतेगा आज का दिन जानने के लिए पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

1/12

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के लिए दिन शुभ है, समय पर काम पूरे होने से कुछ अन्य चीजों पर भी ध्यान दे सकेंगे. आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए खर्चों को कम करने पर ध्यान देना है. कपल्स के लिए दिन शुभ रहेगा, साथ समय बिताने और एक दूसरे को समझने का अच्छा मौका मिलेगा. मानसिक स्थिति पर नियंत्रण रखें, तभी आप घर की व्यवस्था उचित तरीके से बनाए रख सकेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सेहत भी आज आपकी ठीक-ठाक रहेगी. 

 

2/12

वृष राशि

इस राशि के लोगों की उच्च पद पर कार्यरत लोगों से मेल मिलाप होने के योग बनेंगे, जिनके माध्यम से अच्छा लाभ होने की संभावना है. व्यापारी वर्ग निवेश संबंधी योजनाएं बनाते हुए नजर आएंगे, तो वहीं दूसरी ओर यदि किसी काम से बाहर गए थे, तो यात्रा से अचानक घर वापसी करनी पड़ सकती है. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में रुचि बढ़ेगी, आज आप पर्याप्त समय पढ़ाई को देंगे. पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा, शाम के समय सबके साथ बैठने और गपशप करने का मौका मिलेगा. गर्भवती महिला को सेहत का ध्यान रखना है, खानपान के मामले में विशेष रूप से सतर्कता बरतनी है. 

 

3/12

मिथुन राशि

यदि कई दिनों से मिथुन राशि के लोग  अकेले ही कार्यों को संभाल रहे थे, तो आज कार्य में कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है. व्यापारी वर्ग को बिजनेस पार्टनर के साथ बात करते समय वाणी मधुर रखनी है क्योंकि तेज आवाज के कारण आज  आप दोनों में बहस बाजी होने की आशंका है. युवा वर्ग रुचिकर कार्यों को करने में आज का दिन व्यतीत कर सकते हैं. पार्टनर से अपनी भावनाओं को साझा करें क्योंकि संवाद करने से ही आपके रिश्ते में मजबूती आएगी. फिटनेस पर फोकस करें, योग और प्राणायाम नियमित रूप से करने पर लाभ होगा. 

 

4/12

कर्क राशि

इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का प्रयास करेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग के इनकम सोर्स बढ़ेंगे और कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा. अपने साथी पर भरोसा रखें, यदि वह आपसे कोई बात छिपा रहे हैं, तो जरूर इसके पीछे कोई वजह होगी.  अपनों का साथ और सहयोग आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा, इसलिए पारिवारिक लोगों के साथ समय बिताने का प्रयास करें. डायबिटीज और बीपी पेशेंट सेहत का ध्यान रखें और नियमित जांच भी करते रहे.

 

5/12

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में मेहनत की सराहना होगी, आज सभी लोग बढ़-चढ़कर आपकी प्रशंसा करेंगे. पार्टनरशिप के व्यापार में पारदर्शिता बनाए रखें, पार्टनर से विचार विमर्श करने के बाद ही निवेश संबंधी कार्य के लिए आगे बढ़ने में समझदारी होगी. कपल्स की बात करें तो पार्टनर के ऊपर रोका टोकी करने से बचना है अन्यथा आपके रिश्ते में दूरी आ सकती है. किसी काम के सिलसिले में एक-दो दिन के लिए परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव के कारण कुछ जरूरी कार्य स्थगित करने पड़ सकते हैं, इसलिए सेहत का ध्यान रखें.

6/12

कन्या राशि

इस राशि के लोगों का आज का दिन आरामदायक रहेगा, बॉस की अनुपस्थिति का फायदा उठाएंगे. अपने अनुसार कार्यस्थल पर रहेंगे और काम करेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कारोबार सामान्य गति से चलेगा. युवा वर्ग अपनी मनमानी करने से बचे अन्यथा आज के साथ-साथ आपकी पुरानी गलतियों पर भी फिर से चर्चा की जा सकती है. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें, यदि आप घर से दूर रहते है, तो फोन के माध्यम से ही सेहत के प्रति अलर्ट रहने की सलाह दे. सेहत ठीक न लगने पर कुछ जरूरी जांच करानी पड़ सकती है.

 

7/12

तुला राशि

तुला राशि के लोग समय और परिस्थिति के अनुसार व्यवहार और काम में परिवर्तन लाने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग किसी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं . लव पार्टनर की ओर से डेट पर चलने का ऑफर मिल सकता है,  घर से बहुत दूर किसी भी स्थान पर जाने से आपको बचना है. संतान या जीवनसाथी की सेहत के कारण मूड ऑफ होने की आशंका है. आपकी सेहत तो सही रहेगी लेकिन आज के दिन आपको संतान का ध्यान रखने के लिए उनके आगे पीछे घूमना पड़ सकता है.

 

8/12

वृश्चिक राशि

इस राशि के लोगों को ऑफिस के बाहरी कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आधे अधूरे कार्यों के चलते व्यापारी वर्ग के क्रोध की ज्वालामुखी कर्मचारियों पर फट सकती है. जो लोग पहले से ही किसी रिश्ते में हैं, उन्हें भावनाओं पर नियंत्रण रखना है क्योंकि आपके मन में किसी अन्य व्यक्ति के लिए विचार आ सकते हैं. बड़े भाई की सेहत का ध्यान रखें और उन्हें स्वयं भी अपने सेहत का ध्यान रखने की सलाह दें. भागदौड़ अधिक होने के कारण बदन दर्द, बुखार आदि तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

 

9/12

धनु राशि

धनु राशि के लोगों को आगे बढ़ने के मौके तो मिलेंगे लेकिन उसके लिए आपको कुछ ठोस कदम भी उठाने पड़ सकते हैं. व्यापारी वर्ग अनुभवी लोगों का साथ मिलेगा, जो आपके कार्यों को आसान बनाने में मदद करेंगे . कपल्स शादी करने का विचार बना सकते हैं, जिस विषय में आज घर पर लोगों से बात भी करेंगे. घर पर मांगलिक कार्यक्रम होने की संभावना है. सेहत को ध्यान में रखते हुए क्रोध करने से बचना है क्योंकि हाई बीपी के कारण स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है.

 

10/12

मकर राशि

इस राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र पर कुछ परिवर्तन होने की संभावना है, जिसे सकारात्मक रूप से लेने का प्रयास करें. कारोबार में संतान और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, दोनों लोगों के सहयोग से आपका कार्यभार काफी हद तक कम  होगा. यदि आपका प्रेम प्रसंग ऑफिस के ही किसी व्यक्ति से है, तो सतर्क रहें क्योंकि आप दोनों पर कई लोगों की नजर है. आस-पास के लोगों से प्रेम व्यवहार बनाकर चलें क्योंकि वक्त बेवक्त आपको उनकी कभी जरूरत पड़ सकती है. यदि कोई चोट पहले से लगी है, तो मरहम पट्टी समय पर कराएं और चोट को पानी से दूर रखे.

 

11/12

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोग मिल बांटकर काम  करें क्योंकि ऐसा करने से काम के अच्छे परिणाम मिलेंगे. ऐसे लोग जो दलाली और कमीशन का काम करते हैं, उन्हें अच्छा फायदा होने की संभावना है. अपनी कोई बहुत पुरानी और पर्सनल बात पार्टनर से साझा करेंगे, बात शेयर करने के बाद काफी हल्कापन भी महसूस करेंगे. पारिवारिक जीवन आज शोरगुल वाला रहेगा, मेहमानों का आना-जाना, बच्चों की  उछल-कूद पर खूब रौनक बिखेरने वाली है. जिन लोगों को कमर दर्द की शिकायत बनी रहती है, वह बेल्ट प्रयोग जरूर करें अन्यथा समस्या बढ़ सकती है.

 

12/12

मीन राशि

इस राशि के लोगों को कार्यक्षमता का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. निवेश से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी एकत्र करने के बाद ही आगे बढ़े, धन से जुड़े मामले में सावधानी बरतनी है. पार्टनर को समय देने का प्रयास करेंगे, काम के बीच में भी समय निकालकर उनसे बात करने की कोशिश करेंगे. जीवनसाथी की बेफिजूल खर्च करने की आदत से परेशान हो सकते हैं, जिसे लेकर आप दोनों में कुछ कहासुनी होने की भी आशंका है. कार्यों की अधिकता के चलते नींद के साथ कंप्रोमाइज करेंगे, देर रात सोने से सुबह सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link