आदित्य नारायण ने फेंका फोन, तो प्रियंका चोपड़ा ने जड़ा था तमाचा, ये सितारे हो चुके हैं फैंस पर `आग बबूला`

Aditya Narayan And other Celebs who Lost Temper: सितारे जैसे ही कुछ करते हैं, उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल हो जाती हैं. बीते दिन आदित्य नारायण ने भी फैन के साथ जो किया वो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया है. दरअसल, एक इवेंट के दौरान आदित्य नारायण फैन को फोन लेते हैं और उसे फेंक देते हैं. बता दें आदित्य से पहले भी कई सितारों से जुड़े ऐसे फोटोज और वीडियोज सामने आ चुके हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही सितारों की लिस्ट, जो फैंस पर आग बबूला हो चुके हैं.

गीतू कत्याल Feb 13, 2024, 08:56 AM IST
1/5

आदित्य नारायण

बीते दिन से आदित्य नारायण सुर्खियों में बने हुए हैं. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक इवेंट के दौरान उन्होंने फैन के साथ बहुत गलत तरीके से बर्ताव किया. सामने आए वीडियो में वो 'आज की रात' गाना परफॉर्म करते समय अचानक से गुस्से में आ जाते हैं. इसी दौरान वो एक फैन को फोन लेते हैं और उसे फेंक देते हैं. इतना ही नहीं वो उसे माइक भी मारते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार आदित्य की इस हरकत के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

2/5

एल्विश यादव

आदित्य के साथ-साथ कल एल्विश यादव ने भी कुछ ऐसा ही किया. जयपुर के एक रेस्तरां में झगड़े के दौरान उन्होंने एक आदमी को थप्पड़ जड़ दिया. सारी घटना वीडियो में कैप्चर हुई और इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इसके बाद एल्विश का एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर कोई मां-बहन की गाली देखा, तो ऐसा ही होगा. साथ ही एल्विश ने कहा कि उन्हें इस बाद का कोई गम नहीं है. 

3/5

प्रियंका चोपड़ा

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,2015 में फिल्म जय गंगाजल के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रियंका ने फैन को थप्पड़ मारने के इंसीडेंट के बारे में बताया था. वो कहती हैं, "मैं बहुत थप्पड़ मारती हूं. एक बार फैन ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया था. मैं अंजाना अंजानी की शूटिंग कर रही थी. वो आया और मेरी बांहें पकड़ ली. मैं वास्तव में डर गई इसलिए उसका कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ मारा."

 

4/5

शाहरुख खान

आमतौर पर शाहरुख खान फैंस के साथ बहुत अच्छे से व्यवहार करते हैं. पर एक दफा उनका भी मुंबई एयरपोर्ट का वीडियो सामने आ चुका है. विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाई दिया था कि फैन जैसे ही शाहरुख के साथ सेल्फी लेता है, मगर अभिनेता उनको धक्का दे देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. 

5/5

मीका सिंह

मीका सिंह भी थप्पड़ मारने की वजह से विवादों से घिर चुके हैं. ऐसा करने के लिए उन पर एफआईआर भी हुई थी. मीका ने बाद में इस बारे में सफाई देते हुआ कहा था कि वो लगातार अनुरोध कर रहे थे कि सभी पुरुष पीछे हो जाएं और मगर उन्होंने नहीं सुना. सिंगर का कहना था कि उस शख्स ने शराब भी पी हुई थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link