विंटर्स में चाहिए हाइली अट्रैक्टिव लुक? इन ट्रेंडी ऑप्शंस को ट्राई कर सकती हैं कॉलेज गर्ल्स
Winter Oufits For College Girls: सर्दी का मौसम शुरू होते ही हमारे आटफिट्स भी पूरी तरह चेंज हो जाते हैं. या तो आप अपने वॉर्डरोब से विंटर वियर्स निकालते हैं, या फिर नए ट्रेंडी ड्रेस परचेज करते हैं. सर्दियां आते ही कॉलेज गर्ल्स के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं क्योंकि उन्हें कंफ्यूजन रहती है विंटर सीजन में कैसे फैशनेबल और स्टाइलिश दिखें. रोज-रोज एक ही तरह के ऑउटफिट से बोर हो जाना लाजमी है. तो आज हम बताएंगे कि आप कैसे अपने विंटर लुक को बनाए यूनिक और स्टाइलिश बना सकती हैं, ताकि हर दिन आपका अंदाज जुदा-जुदा नजर आए.
वूलन स्कर्ट्स
इस विंटर सीजन में आप अपने ऑउटफिट को अट्रेक्टिव बना सकती हैं. वूलन स्कर्ट को गर्म वार्मर के साथ पहना जा सकता है. कॉलेज गर्ल्स के लिए ये बेस्ट च्वॉइस है क्योंकि ये दिखने में बेहद स्टाइलिश लगती है मार्केट में कई तरह के डिजाइन और कलर्स के स्कर्ट्स मिलते हैं. वूलन स्कर्ट्स को आप वेलवेट कोट, जैकेट्स के साथ वियर कर सकती है जो आपके लुक को एकदम परफेक्ट बनाता है.
ट्रेंच कोट
अगर आपको अपने ऑउटफिट को लेयर करना पसंद है तो आप ट्रेंच कोट ट्राई कर सकती हैं. बस एक वार्मर या गर्म कपड़े को अंदर पहने और उसे ट्रेंच कोट को कवर करें. क्लासी कलर और इसका वर्सेटाइल लुक आपके ऑउटफिट को कूल और एलिगेंट बनाएगा. आप इसको दूसरे वार्मर के साथ भी रिपीट सकती हैं.
बूट्स
बूट्स एक ऐसा ऑप्शन है जो आप किसी भी ऑउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं, और हर ड्रेस के साथ इनका लुक बेहद क्लासी लगता है. आप इसे जींस, बॉडीकॉन ड्रेस, स्कर्ट, या किसी शॉर्ट ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं. ये अलग-अलग स्टाइल और डिजाइन में बाजार में आसानी से मिल जाते है.
मफलर
मफलर कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए ऐसी चॉइस है जो आपके लुक को एनहान्स करती है और सभी ऑउटफिट के साथ परफेक्ट होता है. सर्दियों में मफलर को आप किसी भी तरह के ऑउटफिट से साथ पहन सकती है, ये जितना दिखने में अच्छा लगता है, उतना ही अट्रैक्टिव पहनने के बाद नजर आता है. ये आपके लुक पर चार चांद लगाने के साथ-साथ ठंड से बचने के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
लेदर जैकेट
कॉलेज गर्ल्स के बीच लेदर जैकेट्स की दीवनगी देखते ही बनती है. हर लड़की जुदा दिखने की चाहत में अलग-अलग ट्रैंड्स जरूर ट्राई करती हैं. ये एक वर्सेटाइल और टाइमलेस फैशन है जिसे किसी भी इवेंट्स पर पहना जा सकता है. चूंकि ये मजबूत होते हैं इसलिए इसे हर साल पहना जा सकता है. अगर कॉलेज गर्ल्स को कूल और क्लासी लुक चाहिए, तो ये उनके लिए बेस्ट चॉइस है.