इस कपल के 22 बच्‍चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां

Largest family in the UK: पैरेंट्स एक या दो बच्‍चे संभालने में हैरान-परेशान हो जाते हैं. लेकिन ब्रिटेन का एक कपल अपने 22 बच्‍चों को पाल रहा है. उनकी पर‍वरिश पर वे करोड़ों रुपए खर्च कर चुके हैं और रोजाना घंटों की अथक मेहनत करते हैं.

श्रद्धा जैन Dec 01, 2024, 14:12 PM IST
1/7

Biggest Family: आपने ऐसी फैमिली तो देखी होंगी, जिसमें 20-25 लोग हों. लेकिन ब्रिटेन में एक ऐसा कपल है, जिसके 22 बच्‍चे हैं. यह बड़ी सी रेडफोर्ड फैमिली लंकाशायर में रहती है. सू और नोएल रेडफोर्ड के लिए 22 बच्‍चों के साथ जीना आसान नहीं है.

2/7

बस में करना पड़ता है ट्रैवल

इस कपल को परिवार के साथ कहीं जाने के लिए बस या बड़ी वैन का इंतजाम करना पड़ता है. लेकिन मसला सिर्फ आने-जाने का नहीं है. इस कपल के लिए अपने ढेर सारे बच्‍चों पर नजर रखना भी बहुत मुश्किल होता है.

3/7

खाने पर ही हजारों रुपए खर्च

सू बताती हैं कि उनकी फैमिली के हफ्ते भर के भोजन का खर्च ही £400 (41 हजार रुपये) से ज्‍यादा है. जब सारे बच्‍चे छुट्टियों पर घर आते हैं, तब यह खर्च और बढ़ जाता है. परिवार को हर हफ्ते टूथपेस्‍ट के ही 3 ट्यूब लग जाते हैं. घर में एक विशालकाय फ्रिज है, जो फल-सब्‍जी, योगर्ट से भरा रहता है.

4/7

कपड़े धोने के लिए 18 किलो की वॉशिंग मशीन

इतने सारे बच्‍चों वाले परिवार में घर की साफ-सफाई और कपड़े धोने का काम ही बेहद मेहनत वाला है. सू कहती हैं, 'मुझे इस घर में कोई एक चीज जो पागल कर देती है, वह है कपड़े धोने का काम. मैं हर दिन कम से कम 5-6 बार वॉशिंग मशीन में कपड़े धोती हूं.' हालांकि हमने घर के बेसमेंट में 18 किलो वाली इंडस्‍ट्री साइज की वॉशिंग मशीन लगाई हुई है. 

5/7

बिजनेस से चलता है घर

इस कपल की किस्‍मत अच्‍छी है कि उनका पाई शॉप का बड़ा बिजनेस है, जिससे उनका खर्च काफी अच्‍छा चल जाता है. बल्कि वे बढि़या लाइफस्‍टाइल भी मेंटेन कर पाते हैं. उनके बढ़े से घर में 10 बेडरूम, एक आउटडोर सिनेमा, टीवी बेड है. रेडफोर्ड फैमिली के पास रेंज रोवर कार भी है.

6/7

परवरिश में करोड़ों खर्च

कुछ साल पहले इस फैमिली पर चैनल 5 का 22 किड्स एंड काउंटिंग शो शूट हुआ था, जिसमें शू ने बताया था कि अब तक उन्होंने अपने इतने सारे बच्‍चों को पालने में £1 मिलियन (10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा) से ज्‍यादा खर्च किए हैं.

7/7

कई साल तक लगातार हुईं प्रेग्‍नेंट

सू और नोएल के 22 बच्‍चों में सबसे बड़ा बेटा क्रिस 35 साल का है और सबसे छोटा हैडी 4 साल का है. वहीं एक बेटी का निधन हो गया था. इतने सारे बच्‍चों को पैदा करने वाली सू कई साल तक लगातार प्रेग्‍नेंट होती रही थीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link