राहु लगाएगा चंद्रमा पर ग्रहण! 6 महीने तक रहता है असर, जानें किन लोगों को रहना होगा सतर्क

Chandra Grahan 2024: इस वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण पड़ने जा रहा है. ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें कि चंद्रमा पर आता हुआ संकट क्‍या असर डालेगा. चूंकि पितृ पक्ष का प्रारंभ भी 18 सितंबर को ग्रहण के साथ ही हो रहा है. साथ ही इस दिन चंद्रमा मीन राशि में संचरण करेंगे और राहु चंद्रमा को ग्रस लेंगे.

श्रद्धा जैन Sep 10, 2024, 14:34 PM IST
1/5

खंडग्रास चंद्रग्रहण की तारीख और समय

तारीख - 18 सितंबर  2024, दिन बुधवार  ग्रहण छाया प्रवेश-  06:11 प्रातः ग्रहण छाया स्पर्श- 07:43 प्रातः ग्रहण मध्य- : 08:14 प्रातः ग्रहण समाप्ति- 08:46 प्रातः

2/5

क्या करें ग्रहण के दौरान

साल का आखिरी ग्रहण भारत को छोड़कर अन्य कई देशों में पड़ रहा है. इसलिए जिन देशों में भी ग्रहण पड़ रहा है, वहां से जुड़े लोगों को तो ग्रहण के नियमों का पालन तो करना है. चन्द्र ग्रहण में ग्रहण से ठीक 9 घंटे पहले सूतक लगता है. सूतक के समय से ही भगवान की मूर्ति का स्पर्श वर्जित हो जाता है. इस काल में भोजन करना भी मना होता है, लेकिन इसमें शिशु, वृद्ध और रोगी को छूट रहती है.  इस दौरान घर में बैठ कर ईश्वर का चिंतन स्मरण किया जाना चाहिए. ग्रहण काल में भूल कर भी सोना नहीं है इसलिए इस अवधि में जाप कर सकते हैं. जाप करना नहीं आता है तो नाम जप या फिर ईश्वर के भजन गा सकते हैं. मोबाइल पर केवल भजन सुनने का कार्य कर सकते हैं. गर्भवती महिलाएं ग्रहण के दौरान बाहर निकलने से बचें. 

3/5

कब तक रहेगा चंद्र ग्रहण का असर

किसी भी ग्रहण का असर 6 महीने तक रहता है. ग्रहण की राशि के अनुसार को प्रभाव 6 महीने तक प्राप्त हो सकते हैं लेकिन यदि इन 6 महीने के भीतर अगर कोई दूसरा ग्रहण पड़ जाता है, तो पहले वाले ग्रहण का असर समाप्त हो जाता है. इस ग्रहण के अगले महीने ही 2 अक्टूबर 2024 को सूर्य ग्रहण पड़ेगा इसलिए इस ग्रहण का असर 2 अक्टूबर तक रहेगा. 

4/5

किन देशों में होगा दृश्य

कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, अफगानिस्तान, ओमान, तुर्कमेनिस्तान में मान्द्य रूप में एवं अफ्रीका, जर्मनी, पोलैंड, दक्षिण अमेरिका, मध्य एवं उत्तरी अमेरिका में खंड ग्रास रूप में दृश्य होगा. 

5/5

भारत पर ग्रहण का असर

यह चंद्र ग्रहण क्योंकि भारत में दृश्य नहीं होगा. इस ग्रहण का भारत से कोई संबंध भी नहीं है इसलिए यहां पर ग्रहण से संबंधित कोई भी यम नियम या सूतक आदि मान्य नहीं होगा. जब सूतक ही नहीं लगेगा तो निश्चिंत  होकर अपनी दिनचर्या नियमित रख सकते हैं.   (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link